scriptRoyal Enfield की इन Bikes में ऐसा क्या है खास जो महीनों इंतजार कर रहे हैं लोग | Continental GT 650 and Interceptor 650 Waiting Period Reached 3 Months | Patrika News

Royal Enfield की इन Bikes में ऐसा क्या है खास जो महीनों इंतजार कर रहे हैं लोग

locationनई दिल्लीPublished: Nov 26, 2018 12:44:22 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की खरीद पर तीन महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

Royal Enfield

Royal Enfield की इन Bikes में ऐसा क्या है खास जो महीनों इंतजार कर रहे हैं लोग

रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी दो बेहतरीन बाइक रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 ( royal enfield Intercepter 650 ) और रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ( Royal Enfield continental GT 650 ) लॉन्च की हैं। 650 सीसी इंजन वाली ये दोनों बाइक तेज दौड़ने वाली बाइक हैं और इसके फीचर्स भी सबसे अलग हैं। इन दोनों बाइक्स को भारत में इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसलिए इन दोनों बाइक की खरीद पर 3 माह का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 649 सीसी का आॅइल कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो कि 47 पीएस की पावर और 52 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इंजन वाली ये बाइक काफी दमदार है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये बाइक 160-180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से आसानी से दौड़ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो ये बाइक 27 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। ये बाइक सिर्फ 6.28 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 (Royal Enfield Continental GT 650) और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 ( Royal Enfield Intercepter 650 ) की डिलीवरी भी इसी साल के अंत में शुरू हो जाएगी। ये दोनों सिपंल और रेट्रो लुक वाली बाइक है, जिसमें सिंपल फ्यूल टैंक, क्रोम फिनिश हैंडल बार, ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंपल फ्लैट सीट, ओल्ड स्कूल हैडलाइट और ट्विन एग्जॉस्ट मफलर दिए गए हैं। ये बाइक चलने में काफी स्मूद और धांसू है, इसके सस्पेंशन खराब सड़कों पर आराम देते हैं। इस बाइक में दी गई फ्लैट सीट राइडर को लंबी दूरी में आरामदायक फील देती है और इसकी बेहतरीन कुशनिंग थकान को कम करती है। इन दोनों बाइक्स में स्लिप असिस्ट क्लच फीचर, फ्रंट पावर ब्रेक, ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग, फ्रंट टेलीस्कोपिक फॉर्क, रियर गैस चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो