6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Enfield को धूल चटाने बाजार में आई Ducati Scrambler 1100, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

डुकाटी (Ducati) ने अपनी शानदार बाइक स्क्रैम्बलर 1100 (Scrambler 1100) लॉन्च कर दी है। यहां जानें कैसी है ये बाइक और कैसे हैं फीचर्स।

2 min read
Google source verification
Ducati Scrambler 1100

Royal Enfield को धूल चटाने बाजार में आई Ducati Scrambler 1100

इटली की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी डुकाटी (Ducati) ने अपनी शानदार बाइक स्क्रैम्बलर 1100 (Scrambler 1100) लॉन्च कर दी है। इस बाइक की बुकिंग अगस्त में शुरू हो चुकी है और इसे सिर्फ 1-2 लाख में बुक किया जा रहा है। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- AK-47 बनाने वाली कंपनी लेकर आ रही है ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, लुक्स में Rolls Royce को भी दे रही है मात

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो स्क्रैम्बलर 1100 में1,079 सीसी का एल-ट्विन इंजन दिया गया है जो कि 86 बीएचपी की पावर और 88 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस इस बाइक में राइड-बाय-वायर फीचर भी शामिल किया गया है। इस बाइक में इंजन को मॉन्स्टर 1100 से लिया गया है।

ये भी पढ़ें- 1 लीटर में 25 किमी से ज्यादा माइलेज देती है Hyundai की ये Car, एक्सीडेंट होने पर भी अंदर सेफ रहते हैं लोग

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्निंग एबीएस और फोर-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में जर्नी, सिटी और एक्टिव जैसे तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। इनकी मदद से बाइक को अलग-अलग तरह से चलाया जा सकता है।

डिजाइन
डिजाइन की बात की जाए तो स्क्रैम्बलर 1100 का दुकाटी स्क्रैम्बलर के बेस मॉडल से काफी मिलती है। इस का वजन 206 किलो है और इसके फ्रंट व्हील का साइज 18 इंच है और रियर व्हील का साइज 17 इंच है। ट्विन अंडरसीट एग्जॉस्ट, एक्स पैटर्न हेडलाइट, नया स्टील ट्रेलिस फ्रेम, डबल साइडेड स्विंगआर्म, 10 स्पोक एलॉय व्हील, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 स्पेशल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 11.12 लाख रुपये है और स्क्रैम्बलर 1100 स्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत लगभघ 11.42 लाख रुपये है। स्क्रैम्बलर 1100 की कीमत 10.91 लाख रुपये है।