
Engine Oil: हर वाहन के लिए इंजन ऑयल बेहद जरूरी है। अगर सही मात्रा में ऑयल न हो तो इंजन डेड हो सकता है। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि लोग बाइक तो खूब और रोजाना चलाते हैं लेकिन जब सर्विस की बात हो तो वो इसे इग्नोर कर देते हैं या फिर यूं बहुत लेट करवा देते हैं। और इसका खामियाजा बाइक को भुगतना पड़ता है। इतना ही नहीं इंजन ऑयल कितना है कितना नहीं है, इसकी भी जानकारी न होने की वजह से इंजन को काफी नुकसान होता है।
इंजन ऑयल उच्च ताप पर इंजन के कंपोनेंट्स को लुब्रीकेशन के जरिये स्मूथ रखता है साथ ही इंजन के कंपोनेंट में रगड़ को भी कम करता है। इतना ही नहीं इंजन ऑयल इंजन में मौजूदा कार्बन और गंदगी को भी साफ करता है। यहां हम आपको बाइक में इंजन ऑयल कैसे चेक करने से लेकर डालने और ऑयल के टॉप-अप की प्रक्रिया के बार में जानकारी दे रहे हैं...अगर आपके पास भी बाइक है तो इस रिपोर्ट को जरूर देखें...
इंजन ऑयल की जांच ऐसे करें
इंजन ऑयल लेवल की करें जांच
नोट: दी गई जानकारियां हीरो मोटोकॉर्प सर्विस पर बेस्ड हैं
Published on:
17 May 2023 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
