
मार्केट में नई-नई बाइक्स के आने से पुरानी/सेकंडहैंड बाइक्स की भी मांग काफी बढ़ रही है। काफी लोग ऐसे होते हैं जोकि एक्सचेंज के रूप में अपनी पुरानी बाइक देते हैं और यही बाइक्स फिर सेकंड हैंड मार्केट में बिकने चली जाती है। कई बार देखने में आता है कि लोग अपनी पुरानी बाइक सेल करने जाते हैं पर उनको अच्छी री-सेल वैल्यू (Resale value) नहीं मिल पाती और वो निराश हो जाते हैं। अगर आप भी अपनी पुरानी बाइक/मोटरसाइकिल को बेचने जा रहे हैं और चाहते हैं कि आपको इसके बढ़िया दाम मिले तो इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं...
1. सबसे पहले अपनी बाइक की करंट मार्केंट वैल्यू पता करें। इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है और डीलर से भी बात कर सकते हैं। डीलर से बात करते समय पहले उससे जानें कि वो आपकी बाइक की कितनी वैल्यू लगा रहा है ।
2. अगर डीलर आपसे यह पूछे कि आप बताएं, आपकी क्या डिमांड है तो आपको बाइक की कीमत बहुत ज्यादा नहीं बतानी, आप मार्केट बाजार भाव के हिसाब से मूल्य निर्धारित करें।
3. आपकी बाइक जितनी साफ़-सुथरी होगी और उसकी कंडीशन जितनी अच्छी में होगी, उतनी ही अच्छी आपको उसकी कीमत मिलेगी। इसलिए बाइक को बेचने से पहले एक-दम साफ़ कर लें और गर सर्विस की जरूरत है तो भी करवा लें।
4. बाइक के साथ सभी जरूरी कागजात रख लें ताकि सामने वाले को आप पर पूरा विश्वास हो सकें। आप सर्विस रिकॉर्ड्स, टायर और बैटरी की वारंदी की रसीदें भी संभालकर रखें।
5. बाइक बेचने के लिए अगर एड निकलवा रहे हैं तो ध्यान दें कि विज्ञापन के लिए बाइक की बेहतर क्वालिटी वाली फोटो दें।
6. डील फाइनल करने से पहले बाइक की कोई आउटस्टैंडिंग पेमेंट हो तो उसे क्लियर कर लें, इसके बाद ही बाइक बेचने निकलें। इससे आपका समय ज्यादा खराब नहीं होगा
7. जब डील तय कर रहे हो तो मोल-भाव उचित करें लेकिन ज्यादा से ज्यादा पैसा ऐंठने की जुगाड़ में न रहें। आप पेमेंट चेक या कैश किसी भी तरह से ले सकते है। चेक से पेमेंट ले रहे हैं तो चेक क्लियर होने पर ही सारे डॉक्यूमेंट्स दें।
Published on:
11 Apr 2022 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
