भारत में फिलहाल दुपहिया वाहनों के लिए दो तरह के ड्राइविंग लाइसेंस हैं जिनमें गियर और बिना गियर वाले लाइसेंस शामिल हैं। इस तरह के लाइसेंस के लाने के पीछे वजह 500 सीसी इंजन की बाइक चलाने के लिए चालक के पास अलग तरह की स्किल होना है। गौरतलब है कि साधारण बाइक के मुकाबले सुपरबाइक चलाना ज्यादा चुनौती भरा होता है, क्योंकि सुपर बाइक्स से हुए एक्सिडेंट साधारण बाइक के मुकाबले ज्यादा गंभीर होते हैं।