
Harley-Davidson चलाने वालों की चांदी, सालों चलाने के बावजूद शोरूम प्राइस पर बिकेगी ये मोटरसाइकिल
नई दिल्ली: कहते हैं शोरूम से निकलने के बाद चीजों की कीमत आधी रह जाती है। बाइक और कारों के साथ भी ये नियम लागू होता है, लेकिन हार्ले डेविडसन के साथ ऐसा नहीं होगा। सुपर लग्जरी बाइक बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन अपने ग्राहकों के लिए धांसू Buyback ऑफर लेकर आई है।स्कीम के मुताबिक कंपनी एक साल पुरानी Street 750 और Street Rod को 100फीसदी शोरूम प्राइस पर खरीदेगी वहीं अगर ये मोटरसाइकिलें 12-24 महीने पुरानी होंगी तो इसे 75 फीसदी शोरूम प्राइस पर खरीदा जाएगा। है न मजेदार ऑफर लेकिन अगर आपको लगता है कि स्कीम यहां खत्म हो जाती है तो आप गलत है क्योंकि इस ऑफर को पाने के लिए आपको कंपनी की कुछ टर्म्स और कंडीशन्स को मानना पड़ेगा।
दरअसल ये ऑफर सिर्फ उन गराहकों के लिए है जो खुद को बाइक के cc गेम में अपग्रेड करना चाहते हैं।यानि अगर आप कंपनी की Softail रेंज की नई बाइक खरीदना चाहते हैं तभी ये ऑफर वैलिड होगा।
माना जा रहा है कि कंपनी ने ये ऑफर भारत में अपनी बाइक्स की सेल बढ़ाने के लिए उठाया है।खैर आपको बता दें कि Softail रेंज हार्ले की सबसे बेहतरीन बाइक्स में से एक है और ये उन लोगों के लिए पैसावसूल साबित हो सकता है जो वास्तव में खुद को Softail बाइक के साथ अपग्रेड करना चाहते हैं।
अगर Softail रेंज कगी बात करें तो कंपनी भारत में इस रेंज की 6 मोटरसाइकिलें बेच रही है।जिसमें Street Bob (Rs 12.59 lakh) सबसे सस्ती और Heritage Classic (Rs 19.71 lakh) सबसे महंगी बाइक है।इसके अलावा इस रेंज की बाइक्स में Low Rider, Fat Bob, Fat Boy और the Deluxe शामिल हैं।
Published on:
21 Aug 2018 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
