
हार्ले डेविडसन खरीदने का शानदार मौका, बाइक्स पर मिल रही 1 लाख रुपए तक की छूट
नई दिल्ली: बाइक्स चलाने वाला हर आदमी चाहता है कि वो भी कभी हार्ले डेविडसन जैसी बाइक्स चलाए लेकिन इन बाइक्स की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि हर एक के लिए इसे खरीदना संभव नहीं होता है। अगर आप भी स्पोर्टी और लग्जरी मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान कर रहें हो तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। मशहूर अमेरिकन कंपनी हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल ने अपनी दो एंट्री लेवल मोटरसाइकिल स्ट्रीट 750 और स्ट्रीट रोड पर अट्रैक्टिव डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
कंपनी हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 पर 81 हजार रुपए और हार्ले स्ट्रीट रोड पर 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर सिर्फ इन दो मोटरसाइकिल पर 15 दिसंबर तक ही मान्य होगा।
इस डिस्काउंट के बाद हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 जिसकी वास्तविक कीमत 5.31 लाख रुपए है वो 4.50 लाख रुपए होगी जबकि हार्ले डेविडसन स्ट्रीट रोड जिसकी वास्तविक कीमत 6.51 लाख रुपए है वो 5.50 लाख रुपए की मिलेगी।
आपको मालूम हो कि कंपनी साल के अंत में कस्टमर्स के लिए अच्छा डिस्काउंट दे रही है। कार कंपनियां हो या बाइक कंपनियां सभी अपने प्रोडक्ट्स पर भारी ऑफर दे रही हैं। हार्ले डेविडसन के अलावा बीएमडब्ल्यू ने भी अपनी दो नई मोटरसाइकिल G 310 R और G 310 GS की कीमतों में कटौती की है जिनपर 70 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Published on:
13 Dec 2018 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
