
हार्ले डेविडसन पूरी दुनिया में लग्जरी और महंगी बाइक्स के लिए मशहूर है। हर बाइक लवर का यह सपना होता है कि वह भी हार्ले की बाइक को घर लेकर आए और उसकी लग्जरी राइडिंग का मजा लें। इन सबके बीच में जो सबसे अहम चीज आड़े होती है वो इसकी अधिक कीमत। लेकिन कंपनी ने बाइक लवर्स की इस परेशानी की हल भी ढूंढ़ लिया है।
जानें कितनी बचत कर सकते है आप
जी हां, बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन अपनी लोकप्रिय बाइक फैट बॉय और हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक बाइक्स पर इन दिनों बड़ी छूट लेकर आई है। Fat Boy बाइक की कीमत पहले 1,701,000 रुपए थी लेकिन अब यह घटकर 1,499,990 रुपए हो गई है। यानि आप इस बाइक की खरीद पर पूरे 2,01,010 रुपए की बचत कर सकते है। वहीं Heritage Softail क्लासिक की कीमत 1,850,000 रुपए से घटकर 1,599,990 रुपए कर दी गई है। इस बाइक पर 2,50,010 रुपए की बचत कर सकते है। ध्यान रहें दी गई कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम की है।
रिवाइज्ड प्राइस 2017 के सॉफ्टेल मॉडल्स पर लागू
ये रिवाइज्ड प्राइस 2017 के सॉफ्टेल मॉडल्स पर लागू है और ये कीमतें 1 सितंबर 2017 से प्रभावी रूप से लागू हो चुकी हैं। कंपनी की ओर से दिए निर्देश के अुनसार यह छूट इन मॉडल्स पर स्टॉक सीमा के खत्म होने तक जारी रहेगी। इतना ही नहीं, अपने कस्टमर्स को मदद करने के लिए हार्ले डेविडसन नई फाइनैंस स्कीम भी साथ में लेकर आई है। इस स्कीम के तहत प्रतिमाह ईएमआई की कीमत को कम रखा गया है।
Fat Boy बाइक न्यूनतम ईएमआई 14,999 रुपए
मिनिमम ईएमआई की बात करें तो 2017 Fat Boy बाइक के लिए प्रति माह 14,999 रुपए की न्यूनतम ईएमआई आएगी जबकि हार्ले डेविडसन Heritage Softail Cl*****ic की प्रतिमाह ईएमआई 15,999 रुपये से शुरू होगी। कंपनी को उम्मीद है कि कीमतों में की गई कटौती बाइक लवर्स को लुभाने में कामयाब होगी। इसके अलावा कंपनी 2018 मॉडल रेंज बाइक्स को अपडेटेड इंजन के साथ लाने की योजना बना रही है।
Published on:
09 Sept 2017 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
