13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार में जल्द दस्तक देने वाली है Harley Davidson की ये इलेक्ट्रिक Bike, माइलेज होगा दमदार

हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) नए जमाने को देखते हुए पहले से ज्यादा बेहतरान और हाइटेक फीचर्स वाली चार नई Bikes जल्द ही बाजार में लॉन्च करने का प्लान बना रही है।

2 min read
Google source verification
Harley Davidson

बाजार में जल्द दस्तक देने वाली है Harley Davidson की ये इलेक्ट्रिक Bike, माइलेज होगा दमदार

मशहूर अमेरिकन बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) की बाइक पूरी दुनिया में चलाई जाती हैं। इन बाइक्स को भारत में खासतौर पर पसंद किया जाता है। अब हार्ले डेविडसन कंपनी अपनी सेल को और ज्यादा बढ़ाने के लिए 4 नई बाइक्स लॉन्च करने का प्लान बना रही है। आइए जानते हैं कैसी होंगी ये बाइक्स और कैसे होंगे इनके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- आपकी पुरानी Car भी बन जाएगी हाइटेक, बस हमेशा साथ रखें ये पांच चीजें

दुनिया में जिस तेजी के साथ प्रदूषण बढ़ता जा रहा है उसको देखते हुए सभी ऑटोमोबाइल कंपनिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा जोर दे रही हैं तो इसी बीच हार्ले डेविडसन भी एक इलेक्ट्रिक बाइक तैयार कर रही है। हार्ले डेविडसन ने सोमवार को बताया कि साल 2022 कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक समेत चारों बाइक्स को बाजार में उतार देगी। कंपनी का एक प्लान है जिसका नाम ‘मोर रोड्स टू हार्ली-डेविडसन’ है। लोगों की सोच बदल रही है और उनकी पसंद बदल रही है, जिसको देखते हुए कंपनी नए जमाने के लिए नए डिजाइन और फीचर्स शामिल करेगी। ये चारों बाइक्स कंपनी की बेहतरीन बाइक्स होंगी, जो पूरी दुनिया में लोगों को पसंद आएंगी। हार्ले डेविडसन नई बाइक्स को 2019 से 2022 के बीच लॉन्च करेगी।

ये भी पढ़ें- सुरों के 'बादशाह' सोनू निगम Audi और Range Rover जैसी करोड़ों की कारों में चलते हैं

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इन बाइक्स में 500 से 1,250 सीसी की पावर वाले तीन इंजन दिए जाएंगे। इसी के साथ भारत और एशिया के अन्य देशों के लिए खासतौर पर 250 से 500 सीसी के इंजन वाली बाइक्स लॉन्च की जाएंगी। हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका में 1,250 सीसी का इंजन (अडवेंचर-टूरिंग मॉडल), 975 सीसी का वी-ट्वीन इंजन स्ट्रीटफाइटर मॉडल में और 250 से 500 सीसी का इंजन एशिया के देशों के लिए शामिल है। वहीं हार्ले डेविडसन की सबसे ज्यादा खास बाइक की बात की जाए तो वो है इलेक्ट्रिक बाइक, जिसे 2022 में लॉन्च किया जाएगा। हार्ले डेविडसन ने इलेक्ट्रिक बाइक के लिए एक भारतीय कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। इलेक्ट्रिक बाइक को खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया जाएगा।