22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 3 इंजन के साथ आ रही हीरो डॉन बाइक, देखें क्या है खास

हीरो मोटोकॉर्प डॉन को 100, 125 तथा 150 सीसी इंजन के साथ लाया जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 03, 2016

Hero Dawn bike

Hero Dawn bike

नई दिल्ली। हीरो की एंट्री लेवल बाइक डॉन अब प्रीमियम हो रही है। कंपनी इसे एकसाथ 3 इंजन ऑप्शंस के साथ पेश करने जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प द्वारा जारी एक वीडियो में दिखाया गया है कि डॉन बाइक को 3 इंजन ऑप्शंस में लाया जा रहा है। इनमें 100 सीसी, 125 सीसी तथा 150 सीसी इंजन वाले मॉडल शामिल है।

Hero Dawn125
प्रमोशनल वीडियो हुआ पॉपुलर
हीरो मोटोकॉर्प Dawn बाइक का यह प्रमोशनल वीडियो इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो चुका है। इसमें डॉन बाइक को तीन इंजन ऑप्शंस में दिखाया गया है। यहां तक की इन तीनों मॉडल्स की डिजाइन्स और फीचर्स भी अलग-अलग है। जहां इसका 125 सीसी वर्जन दिखने में शानदार है वहीं, 150 सीसी मॉडल बजाज पल्सर 150 को टक्कर देने वाला लग रहा है।

Hero Dawn150
नई डॉन सीरीज कब होंगी लॉन्च
हीरो मोटोकॉर्प की यह नई डॉन सीरीज बाइक्स कब लॉन्च होंगी इसके बारे में कंपनी की ओर से फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन प्रमोशनल वीडियो को देखते हुए लग रहा है कि कंपनी जल्द ही इनका प्रोडक्शन मॉडल पेश करेगी। माना जा रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प इन तीनों डॉन सीरीज बाइक्स को एकसाथ लॉन्च कर मार्केट में तहलका मचाएगी।

देखें वीडियो-