हीरो मोटोकॉर्प Dawn बाइक का यह प्रमोशनल वीडियो इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो चुका है। इसमें डॉन बाइक को तीन इंजन ऑप्शंस में दिखाया गया है। यहां तक की इन तीनों मॉडल्स की डिजाइन्स और फीचर्स भी अलग-अलग है। जहां इसका 125 सीसी वर्जन दिखने में शानदार है वहीं, 150 सीसी मॉडल बजाज पल्सर 150 को टक्कर देने वाला लग रहा है।