
हम जब भी कोई स्कूटर या बाइक खरीदते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में उसके रेगुलर मैंटिनेंस की बात आती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका डेली मैंटिनेंस बहुत कम है। साथ ही उसे चलाने के लिए petrol या अन्य कोई ईंधन की आवश्यकता भी नहीं होती है।
जी हां हम बात कर रहे है Hero Electric Maxi स्कूटर की। मैक्सी स्कूटर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और यह बैटरी से चलता है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 32,490 रुपए है। इसमे लगने वाली बैटरी को 48 वोल्ट की पॉवर से लैस किया गया है।
आपको बता दें मैक्सी स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर पर दो लोग आराम से सफर कर सकते है। तो है ना कम बजट में कमाल स्कूटर।
हीरो मोटोकॉर्प की जिस बहुप्रतीक्षित प्रीमियम बाइक को पिछले काफी समय से इतंजार हो रहा था अब वो जल्द ही पूरा होने वाला है। कंपनी ने अपनी दमदार बाइक Xtreme 200 NXT को लॉन्च डेट निर्धारित कर दी है। यह बाइक भारत में इस माह 30 जनवरी को लॉन्च हो जाएगी। कंपनी ने एक टीजर वीडियो के माध्यम से यह जानकारी अपने फैंस से शेयर की।
हालांकि भारतीय मार्केट में यह बाइक किस नाम से आएगी यह फाइनल नहीं हुआ है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने इसे Hero Xtreme 200 NXT या Xtreme NXT नाम से उतार सकती है। बता दें हीरो मोटोकार्प ने इस बाइक को पहली बार ऑटो एक्सपो 2016 में डिस्प्ले किया था। यह बाइक करिज्मा के बाद कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली प्रीमियम बाइक होगी। मौजूदा समय में करिज्मा की बिक्री बहुत ही कम हो रही थी जिसके चलते कंपनी ने हीरो करिज्मा का प्रोडक्शन बंद कर दिया है।
Published on:
27 Jan 2018 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
