7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लीक हुईं Hero Karizma की पिक्चर्स, इन शानदार फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

करिज्मा के प्रोडक्शन वर्जन की तस्वीरें आई सामने लीक हुए फीचर्स कीमत के बारे में नहीं हुआ खुलासा

2 min read
Google source verification
hero motocorp

करिज्मा की टक्कर Pulsar RS200, Yamaha FZ25 और अपकमिंग बाइक Suzuki Gixxer 250 से होगी।

hero bike

लीक पिक्चर्स में करिज्मा का प्रोडक्शन वर्जन दिखाई दे रहा है, और बाइक लाल रंग की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई बाइक काफी हल्की होगी और ज्योडेसिक ट्यूबलर चैसिस लगी होगी। तस्वीरों से पता चलता है कि इस बार बाइक में सिंगल हेडलैंप क्लस्टर और साइड फेयरिंग दिखाई दे रही हैं। वहीं बाइक में स्पोर्ट स्पिल्ट सीट दी गई हैं।

hero karizma

मिलेगी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी- नई करिज्मा के कंसोल में नेविगेशन के साथ ब्लूटुथ कनेक्ट्विटी का फीचर हो सकता है। नई बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ लान्च हो सकती है।नई करिज्मा में 199.6 सीसी का बीएस-6 सिंगल सिलेंडर इंजन लगा होगा, जो 18.1 बीएचपी की पावर और 17.1 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन होगा।

Hero karizma

इस बाइक को 2019 के आखिर या 2020 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है।