28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hero ऩे लॉन्च किये इलेक्ट्रिक स्कूटर optima Er और Nyx Er, 100 किमी का देंगे माइलेज

हीरो ने मार्केट में पेश किये 2 नए स्कूटर पहले से ज्यादा पॉवरफुल बैटरी से लैस हैं ये स्कूटर कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

2 min read
Google source verification
electric bike

Hero ऩे लॉन्च किये इलेक्ट्रिक स्कूटर optima Er और Nyx Er, 100 किमी का देंगे माइलेज

नई दिल्ली: Hero motocorp ने आज मार्केट में अपने स्कूटर optima और Nyx के नए वेरिएंट लॉन्च कर दिये हैं। इन्हें हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर नाम से लाया गया है। इन दोनों नए स्कूटर में स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही इंजन लगाया गया है। लेकिन नए मॉडल स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले दोगुना पॉवरफुल होंगे । दरअसल इनमें एक बैटरी पैक की जगह दो बैटरी पैक लगाया गया है, जिसकी वजह से इसकी पॉवर पहले से ज्यादा हो गई है।

पॉवर और इंजन – पॉवर और इंजन की बात करें तो हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा ईआर में एक 600 वॉट का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, साथ में 48 वोल्ट का सिंगल बैटरी पैक दिया गया है। यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का परफॉर्मेंस भी स्टैंडर्ड मॉडल जैसा है तथा इसकी भी अधिकतम गति 40 किमी/घंटा है।

वहीं हीरो इलेक्ट्रिक निक्स ईआर में भी समान 600 वॉट का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, तथा 48 वोल्ट का सिंगल बैटरी पैक दिया गया है।

दिखने लगा मंदी का असर, महिंद्रा ने 1500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, पढ़ें पूरी खबर

चार्जिंग - 4.5 घंटे में ये स्कूटर पूरी तरह से चार्ज हो जाएगा । इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर चार्ज होने पर 100 किमी तक की दूरी तय कर सकते हैं।

कीमत- हीरो इलेक्ट्रिक ने ऑप्टिमा ईआर व निक्स ईआर को क्रमशः 68,721 रुपये व 69, 754 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। दोनों स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटरों को छूट देने वाली Fame 2 की कंडीशन्स भी पूरी करते हैं यानि इन दोनों स्कूटरों की कीमत और कम हो सकती है।

सस्ती बाइक की कीमत में मिल रही है Bajaj की महंगी प्रीमियम बाइक, कीमत जानकर तुरंत करेंगे बुक

इन स्कूटरों से होगी टक्कर- ये दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में अवान ट्रेंड ई, ओकिनावा प्रेज तथा एथर 450 जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगी।

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग