23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 वेरिएंट में कल लॉन्च होगा हीरो का नया स्कूटर, एक्टिवा से लेकर जुपिटर से होगा आमना-सामना

हीरो मोटोकॉर्प अपने नए Maestro Xoom स्कूटर को 30 जनवरी के दिन लॉन्च करने जा रही है। इस नए स्कूटर के डिजाइन से लेकर इंजन तक के बारे में काफी कुछ जानकारियां सामने आ गई हैं। इस बार डिजाइन से लेकर फीचर्स के मामले में काफी बेहतर होगाa

less than 1 minute read
Google source verification
hero_xoom.jpg

हीरो मोटोकॉर्प अपने नए Maestro Xoom स्कूटर को 30 जनवरी के दिन लॉन्च करने जा रही है। इस नए स्कूटर के डिजाइन से लेकर इंजन तक के बारे में काफी कुछ जानकारियां सामने आ गई हैं। इस बार डिजाइन से लेकर फीचर्स के मामले में काफी बेहतर होगा और इस बार इसका सीधा मुकाबला हौंडा एक्टिवा से होने जा रहा है।

स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा(Honda Activa) इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है और काफी लंबे समय से इस स्कूटर का मुकाबला करने के लिए कोई दूसरा स्कूटर इस समय बाजार में उपलब्ध ही नहीं है। अब ऐसे में Hero MotoCorp अब बड़ी तैयारी के मूड में है। आइये जानते हैं नए Xoom स्कूटर के बारे में...


तीन वेरिएंट में आएगा नया Hero Maestro Xoom

यह भी पढ़ें: अब बिना पैसे दिए घर ले जाओ इस कंपनी की दमदार बाइक, EMI होगी सिर्फ 4873 रुपये, जानिए ऑफर्स

डायमेंशन

नए Hero Maestro Xoom के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस1300mm, चौड़ाई 731mm, लंबाई 1881mm और हाईट 1117mm है। इसका वजन भी मौजूदा Maestro स्कूटर से करीब 2 किलोग्राम कम होगा।

नए Xoom में बड़ा LED हेडलैंप मिलगा जोकि X-shaped LED डे लाइट रनिंग लाइट्स से लैस होगा। इसके अलावा इसमें टेललैंप भी X-shaped graphic के साथ आएगा । नए मॉडल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इंजन की बात करें तो नए Maestro Xoom में 110.9cc का सिंगल सिलिंडर इंजन मिलेगा जोकि 8.04 BHP की पावर और 8.70 Nm का टॉर्क देगा। नया इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस होगा। कंपनी नए मॉडल को कभी भी लॉन्च कर सकती है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग