हीरो हस्टर में लिक्विड कूल्ड DOHC 4 वाल्व, 2 सिलेंडर, पेरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 78.9bhp का पावर और 7750rpm पर 72nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6 गियर बॉक्स दिए गए हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 240kmph है। इस बाइक को 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ने में महज 3.8 सेकंड लगते हैं। इसका वजन 160kg है।