1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hero फिर बना मार्केट का हीरो, पिछले महीने बेच डाले इतने लाख टू-व्हीलर्स….

Hero Motocorp Sales In February 2023: पिछला महीना हीरो मोटोकॉर्प के लिए शानदार रहा है। फरवरी के खत्म होते ही इस महीने में बिके टू-व्हीलर्स की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इस सेल्स रिपोर्ट के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प का पिछले महीने भारतीय मार्केट में कमाल कायम रहा और एक बार फिर मार्केट का हीरो बन गया।

2 min read
Google source verification
hero_two-wheelers.jpg

Hero Motocorp Two-Wheelers

देश के ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स पहले ही बता चुके हैं कि 2023 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट (Indian Automobile Market) के लिए शानदार होने वाला है। साल का पहला महीना यानि की फरवरी खत्म हो चुका है और तीसरा महीना मार्च शुरू हो चुका है। शुरुआती दो महीनों में अगर देश में बिके व्हीकल्स को देखा जाएं, तो ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स की बात सही साबित होती लगती है। जनवरी की सेल्स रिपोर्ट की चर्चा तो पहले ही हो चुकी है। अब फरवरी में बिके टू-व्हीलर्स की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है। पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट को देखा जाएं, तो भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने एक बार फिर खुद को मार्केट का हीरो साबित कर दिया।

बेच डाले इतने लाख टू-व्हीलर्स....

फरवरी की टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट को देखा जाएं, तो कंपनी ने पिछले महीने देश में 3,82,317 टू-व्हीलर्स की सेल्स की। कंपनी ने पिछले महीने देश में 3,71,85 मोटरसाइकिल्स और 22,606 स्कूटर्स की सेल्स की। इसी के साथ हीरो मोटोकॉर्प पिछले महीने टू-व्हीलर्स की सेल के मामले में देश की नंबर 1 कंपनी रही।


यह भी पढ़ें- होली पर बाइक चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

ईयर-टू-ईयर बेसिस पर सेल्स में हुआ इजाफा


हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी 2022 में देश में 3,31,462 टू-व्हीलर्स की सेल्स की थी। ईयर-टू-ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 40,855 टू-व्हीलर्स ज़्यादा बेचे। ऐसे में ईयर-टू-ईयर बेसिस पर टू-व्हीलर्स की सेल्स में हीरो मोटोकॉर्प को 12.32% का इजाफा हुआ है।

वहीँ फरवरी 2022 में कंपनी ने देश में 3,38,454 मोटरसाइकिल्स की सेल्स की थी। ईयर-टू-ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 33,400 मोटरसाइकिल्स ज़्यादा बेची। ऐसे में ईयर-टू-ईयर बेसिस पर मोटरसाइकिल्स की सेल्स में हीरो मोटोकॉर्प को 9.87% का इजाफा हुआ है।

फरवरी 2022 में कंपनी ने देश में 19,800 स्कूटर्स की सेल्स की थी। ईयर-टू-ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 2,806 स्कूटर्स ज़्यादा बेचे। ऐसे में ईयर-टू-ईयर बेसिस पर स्कूटर्स की सेल्स में हीरो मोटोकॉर्प को 14.17% का इजाफा हुआ है।

टोटल सेल्स

डोमेस्टिक सेल्स और एक्सपोर्ट को मिलाकर हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी 2023 में टोटल 3,94,460 टू-व्हीलर्स की सेल्स की। कंपनी ने फरवरी 2022 में टोटल 3,58,254 टू-व्हीलर्स की सेल्स की थी। ईयर-टू-ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में टोटल 36,206 टू-व्हीलर्स ज़्यादा बेचे। ऐसे में ईयर-टू-ईयर बेसिस पर टू-व्हीलर्स की सेल्स में हीरो मोटोकॉर्प को 10.11% का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें- Anand Mahindra कौनसी कार करते है इस्तेमाल? जानिए उसके फीचर्स और कीमत


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग