9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Hero Xtreme 160R Vs Bajaj Pulsar N160: इनमें से कौन सी बाइक है ज्यादा पावरफुल, जानिए

नई Hero Xtreme 160R और Bajaj Pulsar N160 बेहतर बाइक्स हैं। अब ऐसे में आप उस बाइक को चुनें जिसे खरीदने के बाद आपको कम से कम सर्विस के लिए भटकना न पड़े।

2 min read
Google source verification
best_160cc_bike.jpg

best 160cc bikes in india

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी अपडेटेड बाइक Xtreme 160R को लॉन्च कर दिया है जबकि ठीक कुछ ही दिन पहले बजाज ऑटो ने भी अपनी New Bajaj Pulsar N160 को पेश किया था। अब ये दोनों एक ही सेगमेंट की बाइक्स हैं और इनकी कीमतें भी लगभग एक जैसी हैं, बहुत बड़ा अंतर नहीं है। अब ग्राहकों के पास इन दोनों बाइक्स के रूप में नए ऑप्शन आ गये हैं। तो आइये जानते हैं इन दोनों में से कौन सी बाइक है ज्यादा पावरफुल ।


Hero Xtreme 160R (कीमत: 1.17 लाख से शुरू)

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी अपडेटेड बाइक Xtreme 160R को मार्केट में उतार दिया है। इसमें किये गये बदलाव इसे पुराने मॉडल से ज्यादा बेहतर बनाते हैं। इस बाइक को कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके Single Disc वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपये, Dual Disc वेरिएंट की कीमत 1.20 लाख रुपये और Stealth Edition की कीमत 1.22 लाख रुपये है। इसमें पहले की ही तरह 163cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जोकि 15bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक में 17 इंच का व्हील दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 4.7 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ती है। इस बाइक में दिए गये इंस्ट्रूमेंट पैनल में गियर-पोजिशन इंडिकेटर की सुविधा मिलती है। इसमें एडजस्टेबल 5 लेवल ब्राइटनेस, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ, ऑटो सेल टेक और यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक का डिजाइन स्पोर्टी है और यूथ को काफी हद तक पसंद आ सकता है।


New Bajaj Pulsar N160 (कीमत: 1.22 लाख से शुरू)

बजाज ऑटो की नई Pulsar N160 अब अपने डिजाइन से लेकर फीचर्स के दम पर आपको लुभाने की कोशिश करेगी। मोटरसाइकिल में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए है। यह बाइक खास तौर पर यूथ को लुभाने के लिए तैयार की गई है। इसलिए इसका डिजाइन आक्रामक नज़र आता है। इसमें लगा डिजिटल स्पीडोमीटर कई तरह की जानकारियां देता है । कीमत की बात करें तो N160 के सिंगल चैनल के सिंगल ABS वर्जन की कीमत 1,22,854 रुपये है जबकि इसके ड्यूल चैनल ABS वर्जन की कीमत 1,27,853 रुपये है, सभी कीमत एक्स-शो रूम हैं।
बजाज पल्सर N160 में 164.8cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। जोकि 16 PS की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। बजाज पल्सर N160 में सिंगल चैनल ABS और डबल चैनल ABS के ऑप्शन में आती है। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पल्सर N250 की तरह है, जिसके आगे एक छोटी विंडस्क्रीन है। पल्सर N160 में ट्विन वर्टिकल एलईडी टेल लैंप्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और Y-आकार के अलॉय व्हील्स भी हैं, जैसे N250 में मिलते हैं। अपने सेगमेंट की यह सबसे स्टाइलिश बाइक्स में से एक है। इसमें 17 इंच के अलॉय मिलते हैं जिनका डिजाइन स्टाइलिश है।

यहां पर नई Hero Xtreme 160R और Bajaj Pulsar N160 बेहतर बाइक्स हैं। इनके स्टाइल थोड़े अलग हैं लेकिन इंजन और पावर में मामूली सा फर्क है, जोकि असल राइड में महसूस किया जा सकता है, इस मामले में पल्सर N160 आगे है लेकिन आफ्टर सेल्स सर्विस के मामले में हीरो मोटोकॉर्प इस समय बजाज ऑटो से काफी आगे है। कीमत और फीचर्स में भी बहुत ज्यादा फर्क नहीं है। अब ऐसे में आप उस बाइक को चुने जिसे खरीदने के बाद आपको कम से कम सर्विस के लिए भटकना न पड़े।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग