
Hero Splendor Plus Becomes Best Selling two Wheeler
इंडियन मार्केट में किफायती और बेहतर माइलेज वाली कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में इस सेग्मेंट की बाइक्स को ख़ासा पसंद किया जाता है। दशकों से Hero MotoCorp की मशहूर बाइक Splendor इस सेग्मेंट की लीडर रही है और एक बार फिर से, यानी मई महीने में इस बाइक की बिक्री ने ये साबित कर दिया है कि, बाजार में इस बाइक का कोई दूसरा जोड़ नहीं है। हालांकि यदि इस बाइक को बिक्री के मामले में सबसे कड़ी टक्कर मिलती है तो वो Honda Activa, लेकिन चूकिं वो स्कूटर है इसलिए इन्हें एक श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है।
Hero Splendor घरेलू बाजार में पिछले 28 सालों से शानदार सफर कर रही है और अब तक इसे कंपनी ने कई बार अपडेट भी किया है। Hero MotoCorp ने अपनी इस बाइक को पहली बार साल 1994 में लॉन्च किया था, और तब से ये बाइक बिक्री चार्ट पर सबसे उपर रही है। बीते मई महीने में कंपनी ने इस बाइक के कुल 2,62,249 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मई महीने में बेचे गए 1,00,435 यूनिट्स के मुकाबले 161% ज्यादा है। इसी के साथ ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली दोपहिया वाहन है।
वहीं देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले वाहन के तौर पर Honda Activa ने कब्ज़ा जमाया है। इस स्कूटर के कुल 1,49,407 यूनिट्स की बिक्री की गई है। हीरो मोटोकॉर्प के HF Deluxe पर भी लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है। ये तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली दोपहिया वाहन बनी है। कंपनी ने इस बाइक के कुल 1,27,330 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मई महीने में बेचे गए महज 42,118 यूनिट्स के मुकाबले 202% ज्यादा है। बहरहाल, ये तो है बिक्री की रिपोर्ट लेकिन हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी Splendor Plus XTEC को अपडेट फीचर्स और तकनीक के साथ लॉन्च किया है।
कैसी है नई Splendo Plus XTEC:
इसमें कंपनी ने 97.2cc, की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक में स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी मिलता है जो कि सिटी राइड के लिए इसे किफायती बनाता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ सेगमेंट-फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर के साथ आता है। इस डिजिटल डिस्प्ले को व्यावहारिक और उपयोगकर्ता के अनुकूल कार्यों के साथ पेश किया गया है, जैसे इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट, नए संदेश अलर्ट, आरटीएमआई (रीयल टाइम माइलेज इंडिकेटर) और कम फ्यूल इंडकेटर के साथ दो ट्रिप मीटर भी मिलते हैं।
इसके अलावा इसमें USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिससे आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर उसे चार्ज कर सकते हैं। आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम जिसे कंपनी i3S के नाम से प्रचारित करती है, इसे भी नई बाइक में शामिल किया गया है। ये टेक्नोलॉजी डेली ड्राइविंग के समय बाइक को बेहतर माइलेज प्रदान करने में मदद करती है। इसकी शुरुआती कीमत 72,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
Published on:
15 Jun 2022 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
