2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धड़ल्ले से बिक रही है Hero की ये सस्ती कम्यूटर बाइक, 26 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी ये मोटरसाइकिल

वाहनों की बिक्री के लिहाज से Hero MotoCorp दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। वहीं इंडियन मार्केट में इस ब्रांड को सबसे कड़ी टक्कर जापानी कंपनी Honda देती है। दोनों कंपनियों के बेस्ट सेलिंग मॉडलों के तौर पर Splendor और Activa शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
hero_splendor_speed-amp.jpg

Hero Splendor

भारतीय दोपहिया बाजार में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की डिमांड रहती है और ख़ासकर कम्यूटर बाइक्स की। कोरोना महामारी के बाद देश का ऑटो सेक्टर का कारोबार फिर से पटरी पर लौट रहा है। टू-व्हीलर सेल्स के मामले में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) सबसे बड़ी कंपनी है और इसे सबसे नजदीक की टक्कर जापानी कंपनी होंडा (Honda) से मिलती है। कम्यूटर सेग्मेंट में हीरो मोटोकॉर्प ने जो बुलंदी हासिल की है वो किसी भी कंपनी के लिए बहुत ही बड़ी बात है। बीते वित्तीय वर्ष में भी हीरो मोटोकॉर्प ने शानदार प्रदर्शन किया है और कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor ने तो बिक्री से सबको हैरान ही कर दिया है।

बीते वित्तीय वर्ष 22 के बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो कंपनी ने इस दौरान Hero Splendor के कुल 26,65,386 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले वित्तीय वर्ष-21 में बेचे गए 24,61,172 यूनिट्स के मुकाबले 8.30 प्रतिशत ज्यादा है। हीरो स्प्लेंडर देश कई अलग-अलग इंजन विकल्प और वेरिएंट्स में आती है और देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली दोपहिया वाहन है। बिक्री के लिहाज से इस बाइक को यदि कोई कड़ा मुकाबला देता है तो वो है Honda Activa, हालांकि ये एक स्कूटर है लेकिन ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली दोपहिया वाहन है।

वित्तीय वर्ष 22 के दौरान Honda अपने अपने इस मशहूर स्कूटर के कुल 17,08,305 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं तीसरे पायदान पर एक बार फिर से Hero HF Deluxe ने कब्जा किया है, कंपनी ने इस दौरान इस बाइक के कुल 11,65,163 यूनिट्स की बिक्री की है। देश की चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली दोपहिया वाहन के तौर पर Honda CB Shine के कुल 11,01,684 यूनिट्स की बिक्री हुई है और पांचवे पोजिशन पर कुल 7,77,044 यूनिट्स के साथ Bajaj Pulsar ने कब्जा किया है।


देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहन:



































क्रमांकमॉडलवित्त वर्ष-22
1)-Hero Splendor26,65,386
2)-Honda Activa17,08,305
3)-Hero HF Deluxe11,65,163
4)-Honda CB Shine11,01,684
5)-Bajaj Pulsar7,77,044


लोगों को क्यों पसंद आती है Hero Splendor:

यदि बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर की बात करें तो अपने किफायती दाम, बेहतर माइलेज और उपयोगिता के चलते ये बाइक कम्यूटर सेग्मेंट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। कंपनी ने इस बाइक सीरीज में कई अलग-अलग मॉडलों को पेश किया है, जिसमें स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर आई-स्मार्ट इत्यादि शामिल हैं। कंपनी ने इस बाइक के बेस मॉडल में 97.2cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 8.01PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।


कंपनी ने इस बाइक को बेसिक डिज़ाइन दिया है हालांकि सुपर स्प्लेंडर और i3S वेरिएंट को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें आइडियल स्टॉर्ट-स्टॉप तकनीक भी मिलता है, जो कि बाइक के ट्रैफिक में 5 सेकेंड से ज्यादा देरी से खड़े होने पर एक्टिव हो जाता है। इसके अलावा इस बाइक में हाइलोजन इल्युमिनिशन और एनालॉग कंसोल दिया गया है। डबल-क्रैडल फ्रेम के साथ इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में प्रीलोडेड एड्जेस्टेबल ट्वीन शॉक सस्पेंशन दिया गया है। सामान्य तौर पर ये बाइक 65 से 70 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है और इसकी कीमत 69,380 रुपये से शुरू होती है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग