
महंगी बाइक्स की छुट्टी करेगी Hero की ये सस्ती नई बाइक्स, फेस्टिव सीजन में होंगी लॉन्च
नई दिल्ली : सितंबर-अक्टूबर के महीने में हीरो कॉर्प अपने कस्टमर्स के लिए नई सौगात लेकर आएगा। दरअसल कंपनी अपने दो नए मॉडल- 125cc स्कूटर और एक्स्ट्रीम 200R बाइक को दीवाली से पहले लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दरअसल त्यौहारी सीजन में कंपनी अपनी ग्रोथ डबल करना चाहती है इसीलिए कंपनी ये कदम उठाएगी।
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और एमडी पवन मुंजाल ने मंगलवार को कंपनी की ऐनुअल जनरल मीटिंग में इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि, 'हम नए 125cc स्कूटर और प्रीमियम मोटरसाइकिल एक्स्ट्रीम 200R को फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले लॉन्च करेंगे। इन्हें सितंबर या अक्टूबर में पेश किया जा सकता है।'
इसके अलावा उन्होंने अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो में धीरे-धीरे नए प्रॉडक्ट्स को शामिल करने की बात भी कही। एक्सप्लस 200 इसी लाइन पर बनाया गया एक प्रॉडक्ट है।
गौरतलब है कि कंपनी इस साल अच्छी बढ़त हासिल की है और कंपनी के अधिकारी इस बात से बेहद खुश हैं।मुंजाल ने इस बात की तस्दीक करते हुए कहा, 'इस साल अभी तक हमें काफी मजबूत शुरुआत मिली है। पहली तिमाही में हमने आज तक की सबसे अधिक बिक्री हासिल की।' गौरतलब है कि हीरो ने अप्रैल-जून तिमाही में 20 लाख 60 हज़ार से भी ज़्यादा बाइक और स्कूटर्स बेचे, जो अब तक का रिकॉर्ड है। वहीं पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 18 लाख 11 हज़ार के करीब टू-व्हीलर्स बेचे थे।
वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में पूछने पर मुंजाल ने कहा कि कंपनी इस ओर काम कर रही है और सही समय पर ऐसे वाहनों की लॉन्चिंग के बारे में बताया जाएगा।
आपको मालूम हो कि 200R मॉडल को नॉर्थ-ईस्टर्न मार्केट में लॉन्च कर चुकी है और जल्द ही उसे देशभर में पेश किया जाएगा। कंपनी इस वित्त वर्ष में अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल के पोर्टफोलियो में एक और मॉडल एक्सप्लस 200 को जोड़ने की तैयारी है।
कंपनी ने अपने मॉडल्स की झलक सबसे पहले इसी साल ऑटो एक्सपो में दिखाई थी।
Published on:
25 Jul 2018 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
