
सांकेतिक तस्वीर
Hero Xoom: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अब अपने नए स्कूटर की लॉन्चिंग की तैयारी कर चुकी है। 30 जनवरी को कंपनी अपना नया Xoom स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। नया स्कूटर डिजाइन से लेकर फीचर्स के मामले में काफी बेहतर होगा और इस बार इसका सीधा मुकाबला हौंडा एक्टिवा से होने जा रहा है।
स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा(Honda Activa) इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है और काफी लंबे समय से इस स्कूटर का मुकाबला करने के लिए कोई दूसरा स्कूटर इस समय बाजार में उपलब्ध ही नहीं है। अब ऐसे में Hero MotoCorp अब बड़ी तैयारी के मूड में है। आइये जानते हैं नए Xoom स्कूटर के बारे में...
मिल सकते हैं ये फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक Hero MotoCorp के नए Xoom स्कूटर को LX, VX और ZX वेरिएंट में लाया जाएगा। ICAT (International Centre for Automotive Technology) की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली है। नया मॉडल मौजूदा Maestro Edge से थोड़ा बड़ा होगा। नए Maestro Xoom की लम्बाई 1,881 mm, चौड़ाई 731 mm और हाईट 1,117 mm होगी, इसके अलावा इसका व्हीलबेस 1,300 mm होगा।
नए Xoom में बड़ा LED हेडलैंप मिलगा जोकि X-shaped LED डे लाइट रनिंग लाइट्स से लैस होगा। इसके अलावा इसमें टेललैंप भी X-shaped graphic के साथ आएगा । नए मॉडल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इंजन की बात करें तो नए Maestro Xoom में 110.9cc का सिंगल सिलिंडर इंजन मिलेगा जोकि 8.04 BHP की पावर और 8.70 Nm का टॉर्क देगा। नया इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस होगा। कंपनी नए मॉडल को कभी भी लॉन्च कर सकती है।
Published on:
23 Jan 2023 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
