
स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है Ather स्कूटर, एक फोनकॉल पर होगी सर्विसिंग
नई दिल्ली: Ather energy ने फाइनली मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S340 & S450 लॉन्च कर दिये। इन स्कूटर्स को टू व्हीलर्स का टेस्ला कहा जा रहा है। मंगलवार को लॉन्च हुए इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के फीचर्स बारे में सभी को सबकुछ पता चल चुका है,लेकिन अभी भी कई ऐसी बाते हैं जो लोगों को इसके बारे में नहीं पता।इसीलिए इस स्कूटर की वो सारी बातें जिनसे अबतक आप बेखबर हैं लेकिन जो जानना आपके लिए बेहद जरूरी है उन्हें हम आपको बता रहे हैं।
ऑनलाइन सॉल्व होगी प्रॉब्लम-
Ather S340 & S450 के लिए कंपनी ने कोई भी सर्विस सेंटर नहीं बनाया है। इस गाड़ी से रिलेटेड हर तरह की हेल्प आपको ऑनलाइन मिलेगी। कंपनी ऑनलाइन रहते हुए सॉफ्टवेयर अपडेट के द्वारा आपकी प्रॉब्लम सॉल्व करेगी।ये पहला ऐसा ब्रॉन्ड होगा जो जीरो डीलरशिप के बेस पर काम करेगा।
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी-
ये पहला ऐसा स्कूटर होगा जिसका ऐप होगा जिसे स्मार्टफोनम में इंस्टॉल कर इसके ओनर को दूर से भी अपने स्कूटर से कनेक्टेड रखेगा।ऐप के माध्यम से आपको स्कूटर मेंटीनेंस टिप्स, चार्जिंग स्टेटस और रूट तक पता चल सकता है।
वॉटरप्रूफ बैटरी-
इलेक्टिरक गाड़ियों में सबसे बड़ी कंसर्न उसकी बैटरी होती है।लोगों को हमेशा इस बात की चिंता होती है कि अगर बैटरी में पानी चला जाए या लीक हो जाए तो। इस मामले में Ather S340 & S450 बाजी मारता है क्योंकि इसकी बैटरी ip67 रेटेड है।इसका मतलब है कि ये बैटरी वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है।
बेमिसाल ब्रेक-
Ather S340 & S450 में भले ही ABS पॉवर नहीं है लेकिन इन दोनों स्कूटर्स में ब्रेक जबरदस्त हैं।ये भारत में चलने वाले पहले ऐसे स्कूटर होंगे जिसमें फ्रंट और रियर डिस्कब्रेक्स दिए गए हैं।
लाइट की स्पीड से चार्ज होगा स्कूटर
बेंग्लुरू में कंपनी ने हर 4 km पर चार्जिंग प्वाइंट्स बनाए हैं और हर एक मिनट की चार्जिंग के साथ स्कूटर को 1 किमी की रेंज मिलती है।
Published on:
06 Jun 2018 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
