12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के सबसे खास स्कूटर्स, कीमत इतनी ज्यादा कि एक लग्जरी कार आ जाए

इस दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगे स्कूटर भी मौजूद हैं। आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे कुछ स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Vespa 946 Emporio Armani

आज के समय में टू-व्हीलर्स में स्कूटर भी काफी डिमांड में आ रहे हैं, जो लोग लंबी दूरी के शौकीन नहीं हैं वो स्कूटर खरीदते हैं। जब स्कूटर की बात होती है तो लोगों के दिमाग में उसकी कीमत 50 हजार से 1 लाख तक ही आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगे स्कूटर भी मौजूद हैं। आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे कुछ स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं। वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी (Vespa 946 Emporio Armani) इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 12.04 लाख रुपये है।

BMW C 650 GT

बीएमडब्ल्यू सी 650 जीटी (BMW C 650 GT) इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.22 लाख रुपये है।

Suzuki Burgman 650 ABS Executive

सुजुकी बर्गमैन 650 एबीएस एग्जीक्यूटिव (Suzuki Burgman 650 ABS Executive) इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये है।

Yamaha TMAX

यामाहा टीमैक्स (Yamaha TMAX) इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.15 लाख रुपये है।

Aprilia SRV 850 ABS/ATC

अप्रीलिया एसआरवी 850 एबीएस/एटीसी (Aprilia SRV 850 ABS/ATC) इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15.05 लाख रुपये है।