कंपनी की ओर से कहा गया है कि 1 जनवरी 2016 को हमने भारत को हैप्पी नवी ईयर की बधाई दी थी और देश के दुपहिया वाहन बाजार में नया ट्रेंड कायम करने का वादा किया था। इसी के तहत कंपनी के बहुप्रतीक्षित नवी (न्यू एडिशनल वैल्यू फॉर इंडिया) कांसेप्ट मॉडल को जारी किया जायेगा, जो दुपहिया वाहनों में एक नई श्रेणी स्थापित करेगा।