25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होंडा एक्टिवा हाइब्रिड भारत में इस दिन होगा लॉन्च! कम खर्च में मिलेगी ज्यादा माइलेज

होंडा एक्टिवा हाइब्रिड स्कूटर हाई-वोल्टेज स्ट्रांग हाइब्रिड आर्किटेक्चर पर बनाया जा सकता है, जो लंबे समय तक यात्रा करने में सक्षम होगा। इसमें 0.5 kWh की बैटरी और एक स्टार्टर मोटर/जनरेटर को जगह मिलेगी।

2 min read
Google source verification
honda.jpg

देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) अब और भी ज्यादा किफायती होने जा रहा है। होंडा अब इस स्कूटर के जरिये हाइब्रिड स्कूटर सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है, लेकिन उसमें इस बात की कहीं जानकारी नहीं मिलती कि मॉडल एक्टिवा हाइब्रिड होगा, लेकिन सोर्स इस बात का भी दावा कर रहे हैं कि नया मॉडल हाइब्रिड स्कूटर होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा एक्टिवा स्कूटर के हाइब्रिड मॉडल को उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीजर के मुताबिक होंडा 23 जनवरी, 2023 को एक नई तकनीक पेश करेगी , जिसे होंडा ईको तकनीक (Honda Eco Technology) कहा जा रहा है। साथ ही एक नया नाम एच-स्मार्ट (H-Smart) भी सामने आ रहा है।

मिलेगी ज्यादा रेंज

सोर्स के मुताबिक आगामी होंडा एक्टिवा हाइब्रिड स्कूटर हाई-वोल्टेज स्ट्रांग हाइब्रिड आर्किटेक्चर पर बनाया जा सकता है, जो लंबे समय तक यात्रा करने में सक्षम होगा। इसमें 0.5 kWh की बैटरी और एक स्टार्टर मोटर/जनरेटर को जगह मिलेगी। इस पॉवरट्रेन के साथ एक्टिवा हाइब्रिड लगभग 40kmph की रफ़्तार पर लगभग 10 से 15 किलोमीटर की इलेक्ट्रिक रेंज पेश करने में सक्षम होगा। यानी हाइब्रिड स्कूटर मौजूदा पेट्रोल स्कूटर की तुलना में ज्यादा माइलेज देगा।

यह भी पढ़ें: फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये सस्ती CNG सेडान कारें, 31Km की मिलती है माइलेज

आ सकते हैं नए स्कूटर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा भारत में जल्द ही दो नए स्कूटर भी ला सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये NS125LA और वीनर एक्स मॉडल्स हैं। इन दोनों ही मॉडल्स के लिए भारत में पेटेंट दर्ज किये जा चुके हैं। इतना ही नहीं इनमें नए इंजन भी इस बारे देखने को मिलने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों स्कूटर्स को 125cc इंजन के साथ उतारा जा सकता है जो करीब 8.97 hp की अधिकतम पावर और 9.87 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। देखना होगा 23 जनवरी को होंडा क्या नया धमाल मचाती है।

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग