3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक तेज़ी से बढ़ी Honda की इस बाइक की डिमांड, बिक्री में पूरे 454% का इज़ाफा

होंडा की CB350 रेंज की बिक्री में पिछले कुछ समय में अचानक से तेज़ी आ गई है। डिमांड बढ़ने से इस बाइक की बिक्री में 454% की उछाल देखने को मिली है।

2 min read
Google source verification
honda_cb350rs_range.png

Honda CB350 Range

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की CB350 रेंज की बिकी में अचानक से तेज़ी देखने को मिली है। कंपनी की तरफ से इस 350 सीसी सेग्मेंट रेंज में पिछले साल सितंबर में CB350 H'ness मॉडल को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसी साल फरवरी में कंपनी ने इस रेंज में नया मॉडल CB350 RS लॉन्च किया। इन दोनों ही मॉडल्स को कंपनी ने रेट्रो-स्टाइल के साथ पेश किया है।

बिक्री में 454% उछाल

होंडा की CB350 रेंज की दोनों बाइक्स ने लॉन्च होने के बाद भारतीय मार्केट में धूम मचा दी है। भारी डिमांड के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले महीने यानि की अक्टूबर में होंडा ने भारत में CB350 की कुल 7,152 यूनिट्स को डिस्पैच किया था। अक्टूबर 2020 में कंपनी ने 1,290 यूनिट्स को डिस्पैच किया था। ऐसे में इस साल अक्टूबर में कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर से 454% प्रतिशत ज़्यादा बिक्री दर्ज की है।

यह भी पढ़े - Yamaha ने लॉन्च किया R15 स्पोर्ट बाइक का सस्ता वैरिएंट, कीमत है इतनी

फीचर्स

Honda की CB350 H'ness और CB350 RS दोनों ही बाइक्स में दोनों बाइक्स में अलॉय व्हील्स मिलते हैं। CB350 H'ness में जहां दोनों टायर 18 इंच के होते हैं, वहीं CB350 RS में 18 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर व्हील मिलता है। दोनों ही बाइक्स में ब्रेकिंग सिस्टम में डिस्क-ब्रेक, एक 310mm फ्रंट और एक 240mm फ्रंट, डुअल-चैनल ABS के सेफ्टी नेट के साथ शामिल हैं। साथ ही कंपनी की तरफ से सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी बाइक्स में जोड़ा गया है। कनेक्टिविटी के लिए CB350 H'ness में ब्लूटूथ की सुविधा भी दी गई है।

इंजन और गियरबॉक्स

Honda CB350 H'ness और CB350 RS दोनों ही बाइक्स में 348.36 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 21.07 PS की पावर और 30 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही दोनों बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।

यह भी पढ़े - Honda Grazia का नया रेसिंग अवतार हुआ लॉन्च, स्पोर्टी लुक के साथ स्कूटर की परफॉर्मेंस हुई दमदार

कीमत

Honda CB350 H'ness के DLX वैरिएंट की कीमत 1.94 लाख रुपये और DLX Pro वैरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपये है। वहीं CB350 RS के सिंगल-टोन पेंट वैरिएंट की कीमत 1.89 लाख रुपये और डुअल-टोन पेंट वैरिएंट की कीमत 1.95 लाख रुपये है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग