26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda ने लॉन्च किया नया Dio स्कूटर, अब नए इंजन के साथ मिलेगी शानदार परफॉरमेंस, कीमत महज इतनी

  All New Honda Dio: नए डियो स्कूटर में 110cc PGM-FI इंजन दिया है जोकि eSP टेक्नोलॉजी से बूस्ट है, यह इंजन 7.65bhp औ 9Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर में, नया लोगो, ग्राफिक्स और नए 12 इंच के एलाय व्हील्स मिलते हैं।

2 min read
Google source verification
honda_dio_2023.jpg

All New Honda Dio


All-New Honda Dio:
होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी मौजूदा स्कूटर डियो (Dio) को अब BS6 फेज-2 के नए एमिशन नॉर्म्स के अनुसार OBD-2 कंप्लाइंट इंजन के साथ पेश किया है यहां OBD का मतलब ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक है। यह एक डायग्नोस्टिक डिवाइस है, जो स्कूटर के अंदर चल रही समस्या के बारे में ठीक वैसे ही पता लगाता है जैसे डॉक्टर इंसानों के शरीर में चल रही प्रॉब्लम का पता लगाते है। ओबीडी खासतौर से वाहन के ECU (इंजन कंट्रोल यूनिट) की जानकारी लेता है। OBD डिवाइस जिस भी रीडिंग यूनिट से कनेक्ट होगा उसपर आप गाड़ी की जानकारी जैसे की स्पीड, एक्सीरेलेशन, ट्रिप, माइलेज, कूलेंट टेंपरेचर या गाड़ी में किसी पार्ट में खराबी का पता लगा पाएंगे। इतना ही नहीं इससे इस स्कूटर की रियल टाइम एमिशन का भी पता लगाया जा सकता है।


कीमत और फीचर्स:

नए होंडा Dio तीन वेरीएंट में आया है, इसके स्टैण्डर्ड वेरिएंट की कीमत 70,211 रुपए है, जबकि Deluxe वेरिएंट की कीमत 74, 212 रुपये और Smart वेरिएंट की कीमत77, 712 रुपये है। इस स्कूटर के सस्पेंशन को 3 स्टेप एडजस्ट किया जा सकता है,साथ ही इस स्कूटर में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम मिलता है।


इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 110cc PGM-FI इंजन दिया है जोकि eSP टेक्नोलॉजी से बूस्ट है, यह इंजन 7.65bhp औ 9Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर में, नया लोगो, ग्राफिक्स और नए 12 इंच के एलाय व्हील्स मिलते हैं..इस स्कूटर में होंडा स्मार्ट key सिस्टम भी मिलता है।आप इस स्कूटर की खरीदारी के लिए होंडा के नजदीकी रेड विंग डीलरशिप पर नए वैरिएंट का अनुभव कर सकते हैं या ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।



इस मौके पर होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया के डायरेक्टर, सेल्स एंड मार्कटिंग योगश माथुर ने कहा कि पहली बार 2002 में लॉन्च किया गया होंडा का डियो मोटरसाइकिल की स्पोर्टी आक्रामकता को स्कूटर की सुविधा के साथ मिला देता है। नया 2023 Dio अपने नए स्पोर्टी एग्रेसिव डिज़ाइन और होंडा स्मार्ट की सिस्टम के साथ उन्नत तकनीक के साथ मज़ेदार चाहने वाले ग्राहकों के बीच नया उत्साह पैदा करेगा।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग