होंडा नवी की एक और खासियत ये है कि कंपनी ने इसे 39500 रूपए की प्रतिस्पर्धात्मक कीमत में उतारा है। यह बाइक भारत में मिलने वाली एंट्री लेवल बाइक्स से कम है। ऐसे में यूनीक डिजाइन, ज्यादा पावर तथा आकर्षक माइलेज और सामान रखने के लिए शानदार स्पेस की वजह से लोग इससे आकर्षित हो रहे हैं।