14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honda Scoopy स्कूटर भारत में जल्द होगा लॉन्च, इसके खूबसुरत लुक को देखकर आपको हो जाएगा प्यार

कंपनी इसमें 109.51cc सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड, SOHC इंजन का प्रयोग कर सकती है, जो Activa और Dio को पावर देता है। इस इंजन के साथ यह मॉडल 7.76 पीएस की पॉवर और 9 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन करने में सक्षम होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
honda_scoopy-amp.jpg

Honda Scoopy

देश के स्कूटर सेगमेंट में हमनें लंबे समय से कोई नए मॉडल की लांंचिंग नहीं देखी है, लेकिन अब लगता है, कि जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा इसकी शुरुआत करने जा रही है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में भारत में NT1100 और CBR 150R के साथ अपनी एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक CRF190L का पेटेंट कराया है। वहीं अब सूत्रों के अनुसार कंपनी ने स्कूपी नामक एक नए स्कूटर के लिए पेटेंट किया है।



मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस नए स्कूटर के लिए पिछले साल मार्च महीने में पेटेंट फाइल किया था और इसे 2017 में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था, हालांकि इस मॉडल को देश में अभी तक लॉन्च नहीं किया गया। लेकिन अब लगता है, कि साल 2022 में इस स्कूटर की लांंचिंग पर कंपनी विचार कर रही है।

डिज़ाइन की बात करें तो यह Scoopy नामक स्कूटर देश के किसी अन्य स्कूटर की तरह नहीं दिखती है, बजाय इसके यह रेट्रो स्टाइलिंग को स्पोर्ट करती है। स्कूटर को अंडाकार आकार के हेडलाइट क्लस्टर से लैस किया गया है, जो फ्रंट एप्रन के सेंटर में मौजूद है। Scoopy के लुक्स में स्मूद बॉडी पैनल्स पर कुछ स्वीपिंग लाइन्स भी हैं, जो आपको दूसरे यूरोपियन स्कूटर्स में मिलती हैं।

कंपनी इसमें 109.51cc सिंगल-सिलेंडर युक्त एयर-कूल्ड, SOHC इंजन का प्रयोग कर सकती है, जो Activa और Dio को पावर देता है। इस इंजन के साथ यह मॉडल 7.76 पीएस की पॉवर और 9 एनएम पीक टॉर्क का उत्पादन करने में सक्षम होगा। बताते चलें, कि इंडोनेशियाई-स्पेक में यह 9 पीएस की पॉवर और 9.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं अंतरराष्ट्रीय मॉडल पर ईएसपी (एन्हांस्ड स्मार्ट पावर) का विकल्प भी मिलता है, जो न केवल प्रदर्शन को बढ़ाता है बल्कि ईंधन की खपत को भी कम करता है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग