scriptटेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट हुआ होंडा का नया स्कूटर Scoopy, जानें कब तक होगा लॉन्च | Patrika News
बाइक

टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट हुआ होंडा का नया स्कूटर Scoopy, जानें कब तक होगा लॉन्च

3 Photos
7 years ago
1/3
होंडा इन दिनों ने मोटरसाइकिल की बजाय स्कूटर सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही है। उसने घोषणा कि अगले वित्त वर्ष में वह भारत में दो नए स्कूटर लॉन्च करेगी। हाल ही में शिमला शहर में होंडा का स्कूपी (Scoopy) स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस स्कूटर को अगले साल की शुरूआती महीनों में लॉन्च कर सकती है।
2/3
होंडा की इस स्कूटर को रेट्रो डिजाइन स्टाइल में पेश किया गया है। इसकी बड़ी और गोल हेडलाइट टर्न इंडिकेटर्स के साथ इंटिग्रेटेड है। ये स्कूटर के चार्म को बढ़ाती है। होंडा का स्कूपी स्कूटर अलॉय व्हील्स के साथ—साथ डिस्क ब्रेक से लैस हैं। फ्रंट व्हील में ब्रेक और पिछले पहिये में रेग्युलर ड्रम ब्रेक दिया गया है।
3/3
इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेश की बात करें तो नए स्कूपी स्कूटर 110सीसी इंजन के साथ आएगा। इंजन के मोटर को होंडा इको टेक्नॉलजी से लैस किया गया है। यह 8 हॉर्सपावर की ताकत और 9 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ यह सीवीटी गियरबॉक्स से लैस होगा। मार्केट में आने के बाद यह Yamaha Fascino और Suzuki Access 125 अादि स्कूटर्स को कड़ी टक्कर देगा।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.