19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट हुआ होंडा का नया स्कूटर Scoopy, जानें कब तक होगा लॉन्च

होंडा की इस स्कूटर को रेट्रो डिजाइन स्टाइल में पेश किया गया है। इसकी बड़ी और गोल हेडलाइट टर्न इंडिकेटर्स के साथ इंटिग्रेटेड है।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Sep 07, 2017

Honda Scoopy Scooter

होंडा इन दिनों ने मोटरसाइकिल की बजाय स्कूटर सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही है। उसने घोषणा कि अगले वित्त वर्ष में वह भारत में दो नए स्कूटर लॉन्च करेगी। हाल ही में शिमला शहर में होंडा का स्कूपी (Scoopy) स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस स्कूटर को अगले साल की शुरूआती महीनों में लॉन्च कर सकती है।

Honda Scoopy Scooter

होंडा की इस स्कूटर को रेट्रो डिजाइन स्टाइल में पेश किया गया है। इसकी बड़ी और गोल हेडलाइट टर्न इंडिकेटर्स के साथ इंटिग्रेटेड है। ये स्कूटर के चार्म को बढ़ाती है। होंडा का स्कूपी स्कूटर अलॉय व्हील्स के साथ—साथ डिस्क ब्रेक से लैस हैं। फ्रंट व्हील में ब्रेक और पिछले पहिये में रेग्युलर ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Honda Scoopy Scooter

इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेश की बात करें तो नए स्कूपी स्कूटर 110सीसी इंजन के साथ आएगा। इंजन के मोटर को होंडा इको टेक्नॉलजी से लैस किया गया है। यह 8 हॉर्सपावर की ताकत और 9 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ यह सीवीटी गियरबॉक्स से लैस होगा। मार्केट में आने के बाद यह Yamaha Fascino और Suzuki Access 125 अादि स्कूटर्स को कड़ी टक्कर देगा।