26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होंडा की नई Shine 100 इन तीन राज्यों में मिल रही है काफी सस्ती! 10 साल की भी मिलेगी वारंटी

Honda Shine 100: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई Shine 100 को राजस्थान में लॉन्च किया है। जबकि इससे पहले इसे दिल्ली में लॉन्च किया जा चुका है। लेकिन खास बात यह है कि होंडा ने नई साइन 100 की कीमत इन तीन राज्यों में काफी कम रखी है और इसका फायदा सीधा ग्राहकों को होगा। होंडा ने नई शाइन को राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में काफी सस्ता कर दिया है। यहां पर इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 62,900 रुपये रखी गई है जबकि दिल्ली और अन्य महानगरों में बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 64,900 रुपए है। यानी 2000रुपये की बचत सीधा ग्राहकों को मिलेगी। होंडा की Shine 100 को इन तीन राज्यों से खरीदने पर10 साल की वारंटी भी मिलेगी

less than 1 minute read
Google source verification
shine_100_side_lookk.jpg

10 साल की वारंटी:

दाम घटाने के साथ-साथ HMSI इन क्षेत्रों में लंबी वारंटी अवधि की भी पेशकश कर रही है। प्रारंभ में, कंपनी Shine 100 के साथ 6 साल की वारंटी (3 साल मानक + 3 साल वैकल्पिक विस्तारित वारंटी) की पेशकश कर रही थी, लेकिन अब कंपनी राजस्थान, यूपी और बिहार में नई Honda Shine 100 पर 10 साल की वारंटी (3 साल मानक + 7 साल वैकल्पिक विस्तारित वारंटी) मिल रही है। जबकि अन्य राज्यों में इस बाइक पर 6 साल की वारंटी (3 साल मानक + 3 साल वैकल्पिक विस्तारित वारंटी) दी जा रही है...





डिजाइन और फीचर्स:

होंडा की नई शाइन 100 का डिजाइन सिंपल है, यह लुक में बहुत ज्यादा स्पोर्टी नही है। कंपनी इ इसे डेली यूज़ के लिए डिजाइन किया है। इसकी लम्बी सीट न सिर्फ आरामदायक है बल्कि लम्बी दूरी पर भी यह थकान महसूस नहीं होने देगी। बाइक कीसीट हाईट 786mm है, यानी जो लोग औसत लम्बाई के हैं वो भी आसानी से इसे राइड कर सकते हैं।

सेफ्टी के लिए इस बाइक में लगा साइड स्टैंड, इंजन Inhibitor के साथ आता है, यानी अगर साइड स्टैंड लगा है तो यह बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया है। बाइक में 1245 mm व्हीलबेस और 168mm ग्राउंड क्लेंरेस मिलता है।



बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग