
10 साल की वारंटी:
दाम घटाने के साथ-साथ HMSI इन क्षेत्रों में लंबी वारंटी अवधि की भी पेशकश कर रही है। प्रारंभ में, कंपनी Shine 100 के साथ 6 साल की वारंटी (3 साल मानक + 3 साल वैकल्पिक विस्तारित वारंटी) की पेशकश कर रही थी, लेकिन अब कंपनी राजस्थान, यूपी और बिहार में नई Honda Shine 100 पर 10 साल की वारंटी (3 साल मानक + 7 साल वैकल्पिक विस्तारित वारंटी) मिल रही है। जबकि अन्य राज्यों में इस बाइक पर 6 साल की वारंटी (3 साल मानक + 3 साल वैकल्पिक विस्तारित वारंटी) दी जा रही है...
डिजाइन और फीचर्स:
होंडा की नई शाइन 100 का डिजाइन सिंपल है, यह लुक में बहुत ज्यादा स्पोर्टी नही है। कंपनी इ इसे डेली यूज़ के लिए डिजाइन किया है। इसकी लम्बी सीट न सिर्फ आरामदायक है बल्कि लम्बी दूरी पर भी यह थकान महसूस नहीं होने देगी। बाइक कीसीट हाईट 786mm है, यानी जो लोग औसत लम्बाई के हैं वो भी आसानी से इसे राइड कर सकते हैं।
सेफ्टी के लिए इस बाइक में लगा साइड स्टैंड, इंजन Inhibitor के साथ आता है, यानी अगर साइड स्टैंड लगा है तो यह बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया है। बाइक में 1245 mm व्हीलबेस और 168mm ग्राउंड क्लेंरेस मिलता है।
Updated on:
18 May 2023 04:17 pm
Published on:
18 May 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
