22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आने वाली है एक ऐसी बाइक जो बिना राइडर के खुद को कर लेगी कंट्रोल

होंडा राइडिंग असिस्ट टेक्नालॉजी से युक्त एक ऐसी बाइक मार्केट में लेकर आने वाली है जो कि बिना राइडर की मदद के अपना बैलेंस खुद ही बना लेती है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jan 09, 2017

Honda NC750 Bike

Honda NC750 Bike

नई दिल्ली। आपने अब तक सेल्फ बैलेंसिंग कार के बारे में सुना होगा लेकिन अब ऑटोमोबाइल के मार्केट में एक ऐसे बाइक आने वाली जो कि सेल्फ बैलेंसिंग है अर्थात यह बाइक बिना राइडर के अपने आप कंट्रोल हो सकती है। हाल ही में लास वेगास में आयोजित हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में होंडा ने राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी वाली बाइक का शोकेस किया है।

आपको बता दें बाइक्स के बाजार में यह बाइक बिल्कुल अलग तरह की बाइक है। होंडा राइडिंग असिस्ट टेक्नालॉजी से युक्त एक ऐसी बाइक मार्केट में लेकर आने वाली है जो कि बिना राइडर की मदद के अपना बैलेंस खुद ही बना लेती है। इतना ही यदि राइडर बाइक को अपने पीछे चलने की कमांड देता है तो वह खुद ब खुद कमांड देने वाले राइडर के पीछे चलने लगती है। बाइक में लगा फोर्क दोनो व्हील बेस को बड़ा देता है जिससे बाइक ऑटामैटिक बैलेंस हो जाती है।

honda

इस बाइक के बैलेंस का सिस्टम वही है जो कि होंडा ने अपने असीमो रोबॉट में इस्तेमाल किया है। इस सिस्टम के द्वारा बाइक यह समझ जाती है कि किस ऐंगल पर वह गिर सकती है। ऐसे में वह विपरीत दिशा में बाइक को ले जाकर उसे गिरने से बचा लेता है। यह तकनीक हर सेकंड हजारों बार यह काम कर सकती है और इसीलिए उसके लडख़ड़ाने या गिरने की संभावना नहीं रहती। बेहतर संतुलन के लिए यह तकनीक गुरुत्वाकर्षण के केंद्र में भी सुधार करती है।

सेल्फ राइडिंग की इस अनोखी बाइक ने शोकेस में सबका ध्यान अपनी ही ओर आकर्षित किया। हालांकि अभी तक होंडा ने इसके प्रोडक्शन और लॉन्चिग के बारे में कोई भी जानकारी शेयर नहीं की। लेकिन ऑटो एक्सपर्ट की मुताबिक होंडा अपनी नई सेल्फ राइडिंग बाइक NC750 को जल्द ही बाजार में उतार सकती है। वैसे सेल्फ राइडिंग के अनोखे फीचर वाली बाइक के लॉन्चिग का इतंजार हर बाइक प्रेमी का रहेगा।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग