27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 अगस्त को लॉन्च होगी होंडा की नई बाइक ! TVS और Bajaj को मिलेगी टक्कर

    Honda New Bike: होंडा अब अपनी नई 160cc इंजन वाली बाइक को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इस बाइक का एक नया टीजर जारी हुआ है जिसमें इसकी कुछ डिटेल्स सामे आई हैं।

2 min read
Google source verification
honda_bike_160.jpg


Honda Upcoming Bike:
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अब अपनी नई बाइक को लेकर काफी चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda SP160 बाजार में आ सकती है, और अगर ऐसा हुआ तो कंपनी के पास दो ऑप्शन हो जायेंगे क्योंकि इस समय कंपनी के पास यूनिकॉर्न 160 मॉडल है। हालाकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है...लेकिन यह तो कन्फर्म है कि मॉडल 160cc इंजन में आएगा।

इस नए मॉडल को लेकर कई जानकारियां मिली है, खास बात यह है कि इसमें यूनिकॉर्न 160 के साथ कई समानताएं होंगी 15 सेकंड के वीडियो में इस बारे में बहुत कम विवरण दिखाया गया है। होंडा एसपी 160 का पिछला शीर्ष वीडियो हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स की उपस्थिति को इंगित करता है, बीच में होंडा नाम लिखा हुआ है।



नए मॉडल में कोणीय टेल लैंप सिग्नेचर का हिस्सा है। इसमें एक संभावित सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल। इसके लेफ्ट में ओर पिलियन रेस्ट गार्ड के साथ साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम का हिस्सा भी देख सकते हैं इसमें सीट सिंगल-पीस यूनिट भी हो सकती है। वीडियो के बाद के भाग में एच-पैटर्न के साथ कोणीय टेल लैंप को दिखाया गया है, जबकि हैंडलबार क्लैंप और ईंधन टैंक के हिस्से को भी देखा जा सकता है।



Honda Dio 125cc

हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने अपना लोकप्रिय स्कूटर Dio 125CC स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट के साथ भारत में पेश किया है। कंपनी स्कूटर पर 3 साल की गारंटी दे रही है। जिसे ग्राहक चाहें तो दस साल तक के लिए बढा सकते हैं।होंडा इंडिया ने इसे 125 सीसी के साथ बाजार में उतारा है, जो हाईएस्ट पावर 8.19 BHP और 10.4 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस वेरिएंट में सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करके पावर को पिछले पहिए में ट्रांसफर किया है।


इंजन की बात करें तो इस नए मॉडल में 160cc का इंजन मिल सकता है जोकि 13.67 bhp की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क देता है और इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स सेटअप मिलता है। इसमें सिंगल चैनल ABS की सुविधा भी मिलेगी। माना जा रहा है कि इसे 2 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है।


फीचर्स की बात करें तो, इसमें eSP, ऑटोमैटिक चोक सिस्टम और आइडल स्टार्ट/स्टॉप, साइलेंट स्टार्टर, डिजिटल डैश और एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स मिलेगा। साथ होंडा डियो 125 सीसी को 18-लीटर अंडरसीट टैंक और बाहरी फ्यूल फिलर कैप को खोलने के लिए डबल फ़ंक्शन स्विच जैसी सुविधा से लैस किया गया है।

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग