नई दिल्ली। जापानी टू-व्हीलर मेकर कंपनी होंडा जल्द ही बेहद पावरफुल और अनोखी स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। यह व्हीकल स्कूटर तथा एडवेंचर बाइक का मिलाजुला रूप है जिसे होंडा एक्स-एडीवी नाम से लाया जा रहा है। इसमें 750 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। कंपनी ने अपने इस स्कूटर को पिछले साल मिलान मोटरसाइकिल शो के दौरान पेश किया था।