26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होंडा ने बंद की अपनी ये पॉपुलर बाइक, अब ये नया मॉडल लेगा जगह

  Honda X-Blade Discontinued: साथ होंडा मोटर साईकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई बाइक SP160 को लॉन्च करके अपने प्रोफाइल को और बड़ा कर दिया है। लेकिन इसी के साथ होंडा ने अपनी मौजूदा बाइक Honda X-Blade को बंद कर दिया है। यानी अब आप इस बाइक को ख़रीद नहीं सकेंगे।

2 min read
Google source verification
honda_x_blade_disc.jpg

Honda X-Blade Discontinued: 160cc इंजन के साथ होंडा मोटर साईकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई बाइक SP160 को लॉन्च करके अपने प्रोफाइल को और बड़ा कर दिया है। लेकिन इसी के साथ होंडा ने अपनी मौजूदा बाइक Honda X-Blade को बंद कर दिया है। यानी अब आप इस बाइक को ख़रीद नहीं सकेंगे। कम्पनी ने X-Blade को भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। अब इस बाइक को हटाने की पीछे इसकी कमजोर बिक्री है और इस सेगमेंट में बूस्टर का काम करेगी नई SP160, और ये ही एक्स-ब्लेड की जगह लेगी। X-Blade की बात करें तो इसमें 160cc का इंजन दिया था जोकि 13.86 PS की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क देता है और इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। अब कम्पनी नई SP160 बाइक के जरिये ही 160cc बाइक सेगमेंट पर फोकस करना चाहेगी।




जानिए क्यों खास है होंडा की नहीं SP160 बाइक:

SP160 को हौंडा ने अपनी ही 125cc बाइक SP125 के बेस पर रेडी किया है, यानी SP सीरीज की यह दूसरी बाइक है और एक नए चेहरे और दमदार इंजन के साथ आई है। नई SP160 को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके सिंगल Disc वेरिएंट की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 1,17,500 रुपये और डुअल Disc वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,21,900 रुपये है। यह आपको मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट डार्क ब्लू मैटेलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल स्पार्टन रैड और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे शानदार कलर ऑप्शंस में मिलेगी। नई बाइक पर स्पेशल 10 साल का वॉरंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वॉरंटी) दे रही है।


इंजन और पावर:

बात करें इसमें लगे इंजन की तो इसमें आपको OBD 2 कंप्लायंट 160cc का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) इंजन लगा है, जो कि सोलेनॉयड वॉल्व के साथ है। स्मूद पावर डिलीवरी के लिए रोलर रॉकर आर्म और काउंटर बैलेंसर दिए गए हैं। कम्पनी का दावा ही कि इस इंजन से न सिर्फ बेहतर माइलेज मिलेगी बल्कि परफॉरमेंस में भी कोई कमी नहीं आने वाली।



डायमेंशन और फीचर्स:

बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के आगे और पीछे के टायर्स में Disc ब्रेक की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 177mmका है और व्हीलबेस 1347mm है। इसकी सीट की लंबाई 594 mm है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग