नई दिल्ली। भारत में जर्मन कंपनी हॉरेक्स का नाम ज्यादा मशहूर नहीं है, लेकिन यह कंपनी बेहद ही दमदार बाइक्स बनाती है। इन्हीं हॉरेक्स बाइक्स में एक है हॉरेक्स वीआर6। बाइक का कंपनी अब ब्लैक एडिशन लेकर आई जो स्पेशल फीचर्स से लैस है।
बता दें कि हॉरेक्स वीआर6 के सिल्वर एडिशन को कंपनी ने सितंबर 2015 में पेश किया था। लेकिन अब कंपनी हॉरेक्स वीआर6 ब्लैक एडिशन को लेकर आई जिसका प्रोमोशन किया जा रहा है। इस बाइक को बीते दिनों आयोजित हुए मिलान मोटरसाइकल शो में डिस्पले किया गया था। यहां पर हॉरेक्स वीआर6 ब्लैक एडिशन ने खासी चर्चा बटोरी थी।
कंपनी इस मोटरसाइकल की बिक्री अगले साल शुरू करने जा रही है। इस बाइक को बनाने में लाइटवेट मटीरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। इस मोटरसाइकल में कैफे रेसर हैंडलबार कॉन्फिगरेशन का इस्तेमाल किया गया है।
हॉरेक्स वीआर6 ब्लैक एडिशन में 1.2-लीटर का ताकतवर 6-सिलिंडर इंजन लगाया गया है। इस इंजन से 170 हॉर्सपावर की अधिकतम ताकत और 138 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा होता है। यह एक लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकल है और इसकी सिर्फ 33 यूनिट्स का ही प्रॉडक्शन किया जाएगा।
यदि आप इस मोटराइकल को खरीदना चाहते हैं तो जल्द से हॉरेक्स की वेबसाइट पर रजिस्टर करवाना होगा। आपको बता दें कि इस बाइक के स्पेशल सिल्वर एडिशन की सारी यूनिट्स लॉन्चिंग के कुछ ही दिनों के अंदर बिक गई थी। इस बाइक की बिक्री 2016 के शुरुआती महीनों से शुरू होने की उम्मीद है। इस मोटरसाइकल की शुरुआती कीमत लगभग 25 लाख रूपये तक होने का अनुमान है।