13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना क्लच वायर के भी मजे से चला सकते हैं अपनी बाइक, बस करें ये छोटा सा काम

आज हम आपको उस तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से क्लच टूट जाने पर भी अपनी बाइक को आसानी से चला कर ले जा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Bike

बिना क्लच वायर के भी मजे से चला सकते हैं अपनी बाइक, बस करें ये छोटा सा काम

अगर आप बाइक से कहीं जा रहे हैं और रास्ते में ही बाइक खराब हो जाए तो आपको उस समय बहुत ज्यादा परेशानी होगी और मैकेनिक को ढूंढने के लिए जाना पड़ेगा। जी हां बाइक को चलाने के लिए क्लच बहुत ज्यादा जरूरी होता है अगर बाइक का क्लच वायर टूट जाए तो बाइक नहीं चलाई जा सकती है...अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल गलत है। रास्ते में अगर आपके साथ ऐसा कुछ होगा तो आपको अपनी बाइक को पैदल चलाकर नहीं ले जाना होगा। आइए जानते हैं क्या है वो तरीका जो ऐसी मुश्किल स्थिति में आपकी मदद करेगा।

अगर रास्ते में बाइक चलाते वक्त आपके साथ ऐसी कोई दिक्कत हो जाए तो सबसे पहले आप बाइक को किनारे में खड़ा कीजिए। अब बाइक को न्यूट्रल कर दीजिए और उसके बाद स्टार्ट कीजिए। अब आप ठीक प्रकार से बाइक के ऊपर बैठ जाइए और और हैंडल को ठीक से दबा कर पकड़ लीजिए। जब बाइक पर आपका ठीक से बैलेंस हो जाए तो उसके बाद बाइक को पहले गियर में डालिए। आपको इस बात पर ध्यान देना कि आपकी बाइक में क्लच नहीं है और आप जैसे ही गियर डालेंगे तो बाइक चलना शुरू कर देगी, इसलिए सावधानी पूर्वक बाइक को ऑपरेट करना है।

जैसे ही बाइक चलने लगे तो रेस ठीक प्रकार से देनी है, अगर आप ऐसा नहीं करेगा तो बाइक बीच में ही बंद हो जाएगी। बाइक को हल्का से रेस देकर ही आगे की तरफ चलाएं और अब आपकी बाइक ठीक प्रकार से चलना शुरू कर देगी। अब बात आती है गियर बदलने की तो जैसे ही आप गियर बदलेंगे तो आपको झटका लगेगा और आप जितनी बार भी गियर बदलेंगे उतनी बार आपको झटका लगेगा, इसलिए हल्के हल्के से गियर बदलना है और कम स्पीड पर बाइक को चलाकर मैकेनिक के पास लेकर जाना है। क्लच खराब होने की स्थिति में बाइक को अधिक स्पीड में बिल्कुल न चलाए, क्योंकि बार-बार गियर बदलने से आपको तेजी से झटका लगेगा और कोशिश ये करें कि जाम वाली जगह पर बाइक न लेकर जाएं।