25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये बैंक दे रहा बाइक वालों को 5 लीटर फ्री पेट्रोल, बस करना होगा ये छोटा सा काम

एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए ये ऑफर दे रहा है। इस ऑफर में ग्राहकों को इंडियन ऑयल पंप से पेट्रोल खरीदकर कर BHIM SBI Pay ऐप से भुगतान करना है।

2 min read
Google source verification
BHIM SBI Pay

ये बैंक दे रहा बाइक वालों को 5 लीटर फ्री पेट्रोल, बस करना होगा ये छोटा सा काम

पेट्रोल की कीमत बहुत तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं और इस बढ़ती कीमत पर रोक लगाना आम इंसान के बस की बात तो नहीं है, लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं ये सुनकर आपको राहत मिल सकती है। जी हां हम आपको उस तरकीब के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप फ्री में 5 लीटर पेट्रोल भरवा सकते हैं। सुनकर शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है। एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए ये ऑफर दे रहा है और इसके लिए आप ये लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर में ग्राहकों को इंडियन ऑयल पंप से पेट्रोल खरीदकर कर BHIM SBI Pay ऐप से भुगतान करना है और उसके बाद फ्री में 5 लीटर पेट्रोल भरवाने का मौका मिलेगा।

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर BHIM SBI Pay ऐप द्वारा कम से कम 100 रुपये का भुगतान करना है। भुगतान के बाद इसकी रसीद मिलेगी और उस पर 12 अंकों वाला कस्टमर रेफरेंस नंबर दिया गया होगा। इसके बाद मोबाइल से मैसेज बॉक्स में 12 अंकों का कस्टमर रेफरेंस नंबर टाइप कीजिए उसके बाद स्पेस दीजिए उसके बाद डेट और माह DDMM वाले फॉर्मेट में टाइप कीजिए। टाइप करने के बाद ये सब 9222222084 पर भेज दीजिए।

इस ऑफर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800 22 8888 पर कॉल कर सकते हैं। इसी के साथ help@xtrarewards.com पर ई-मेल के जरिए भी जानकारी ले सकते हैं। कैशबैक एंट्री का समय रात 12:00 बजे है। इस ऑफर के तहत रोजाना 10 हजार खुशनसीब ग्राहकों को 5 लीटर तक मुफ्त में पेट्रोल भरवाने का मौका मिल जाएगा।

एसबीआई द्वारा दिए जाने वाले इस ऑफर का फायदा 23 नवंबर रात 12 बजे तक उठाया जा सकता है। इस ऑफर का फायदा 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग उठा सकते हैं। खुशनसीब ग्राहकों को मैसेज के जरिये इन्फोर्म किया जाएगा। मैसेज में 50, 100, 150 और 200 रुपये तक का कैशबैक होगा और एक फोन नंबर के जरिए 2 बार तक कैशबैक लिया जा सकता है। अगर आपके नंबर पर 200 रुपये का कैशबैक 2 बार आता है तो आपको 400 रुपये मिल गए और इतने में तो 5 लीटर से अधिक पेट्रोल भरवा सकते हैं।

बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग