
बाइकर्स की स्पीड को कंट्रोल में रखेगा ये हेल्मेट, आईआईटी छात्रों का बाइकर्स को गिफ्ट
नई दिल्ली : इंडिया में रोड एक्सीडेंट बेहद नॉर्मल है। दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में भारत की सड़कों को शामिल किया जाता है। आंकड़े बताते हैं कि भारत में हर साल टू-व्हीलर दुर्घनाओं में लगभग 27 प्रतिशत बाइक सवार अपनी जान सिर पर चोट की वजह से गंवा देते हैं। इसीलिए इन एक्सीडेंट्स पर लगाम लगाने के लिए आईआईटी रूड़की के छात्रो ने एक ऐसा हेल्मेट बनाया है जो लगाने के बाद आप एक्सीडेंट्स से बच सकते हैं।
दरअसल इस हेल्मेट में एयरबैग लगाया गया है। IIT रुड़की की मैकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल इयर के तीन छात्र - राजवर्घन सिंह, सारंग नागवंशी और मोहित सिद्धा ने इस हेलमेट को बनाया है। इस हेल्मेट का कॉंसेप्ट इन्फ्लेटेबल स्पेस स्ट्रक्चर से लिया गया है जो काफी किफायती होता है। आपको बता दें कि ये हेल्मेट 2000 रू में बाजार में मिलेंगे।
ऐसे करेगा काम-
हेलमेट के साथ लगी कॉलर बाइकर को एक्सीडेंट से बताएगी। आपको बता दें कि जैसे ही यह कॉलर टकराव या झटका महसूस करेगी, इससे हैलमेट में तकियानुमा कवर बन जाएगा जो सर को सभी ओर से घेरेगा और गंभीर चोट से बचाएगा। इस कॉलर को बनाने के लिए बुलर-प्रूफ वेस्ट्स बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला मटेरियल केवलर इस्तेमाल किया गया है। जो लीन एंगल, वेलॉसिटी, एक्सेलरेशन जैसी कई चीजो पर काम करता है।
आपको बता दें कि एक्सीडेंट होने के वक्त तो ये बचाव करेगा ही इसके अलावा ये बाइकर्स की स्पीड को भी कंट्रोल करेगा। जिससे एक्सीडेंट होने के चांस कम हो जाएंगे।
एयरबैग वाला ये हेलमेट मार्केट में कब तक आएगा इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं है।
Published on:
30 Jun 2018 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
