27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है देश की सबसे सस्ती बाइक जो आती है एंटी लॉक ब्रेकिंग के साथ, अब नहीं फिसलेगी बाइक

Cheapest ABS Motorcycle: यहां हम आपके लिए भारत की सबसे सस्ती एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम – ABS वाली बाइक के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है...

2 min read
Google source verification
best_abs.jpg

Cheapest ABS Bike In India: एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS... अपने ये नाम जरूर सुना होगा। बेहतर और असरदार ब्रेकिंग के लिए इस टेक्नोलॉजी को यूज़ किया जाता हैं, अचानक ब्रेकिंग के दौरान होने से अक्सर वाहन स्लिप हो जाते हैं या आगे वाले से टकरा जाते हैं, जिसकी वजह से कई भयंकर एक्सीडेंट होते हैं और जान भी चली जाती है। इसलिए अब 125cc इंजन से ऊपर जितनी भी बाइक्स आ रही है उन सब में आपको ABS की सुविधा मिलेगी। लेकिन बजाज ऑटो ने अपनी 110cc इंजन वाली बाइक Platina 110 में ही इस फीचर को शामिल कर दिया है। इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 80 हजार रुपये है। बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर बाइक Platina 110 को ABS के साथ काफी पहले ही बाजार में उतार दिया था। अगर आप भी एक किफायती बाइक की तलाश में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।



सेफ्टी है जरूरी:

टू-व्हीलर राइडर के लिये सेफ्टी काफी मायनें रखती है। यही वजह है कि सरकार ने 125cc इंजन से ऊपर की सभी बाइक्स के लिए ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) को अनिवार्य कर दिया है। देश में सिर्फ Bajaj Platina 110 ही इकलौती ऐसी बाइक है जोकि इस खूबी के साथ आती है। अन्य कंपनियां इस फीचर को इसलिए भी नहीं लगाती क्योंकि इससे बाइक की कॉस्ट बढ़ जाती है, फिर वो प्रोडक्ट किफायती लिस्ट से गायब हो जाता है।



कीमत और फीचर्स:

बजाज Platina 110 ABS में चार अलग-अलग कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमें एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू कलर हैं। Bajaj Platina 110 ABS वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 80 हजार रुपये है। जानकारी के लिए बता रहे हैं 100cc से 110cc वाली किसी और बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग की सुविधा नहीं मिलती है।


बजाज ऑटो के मुतबिक “भारत में दुनिया भर में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें से 45% दुर्घटनाएं 2-पहिया वाहनों से होती हैं। भारतीय उपभोक्ता के बारे में हमारी समझ से पता चलता है कि कम्यूटर राइडर को अक्सर अचानक ब्रेक लगाना पड़ते हैं। नई प्लेटिना 110 एबीएस के साथ अब अचानक ब्रेक लगाने पर भी बाइक कंट्रोल से बाहर नहीं होगी। इससे दुर्घटना की संभावना कम होगी।”



इंजन और पावर:

नई बजाज प्लेटिना 110 में 115.45cc का एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 8.6 ps की पावर और 9.81Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रिपोर्ट के मुताबिक एक लीटर में यह बाइक 70km की माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 90km है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। इस बाइक में अब डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। ARAI के मुताबिक एक लीटर में यह बाइक 80km तक की माइलेज देती है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग