
ये हैं भारत की सबसे सुरक्षित 150cc बाइक, माइलेज और कीमत जानकर तुरंत खरीदेंगे आप
नई दिल्ली: रोड पर स्पीड में बाइक दौड़ाने का अलग ही टशन होता है। लेकिन इन बाइक्स को चलाते समय अगर सावधानी न रखी जाए तो एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है। यही वजह है कि आजकल मार्केट में बाइक्स की सेफ्टी के लिए कई सारे फीचर्स दिये जाते हैं। लेकिन इन सभी फीचर्स में जो सबसे ज्यादा इम्पॉर्टेंट होता है वो है ब्रेक्स। ब्रेक अच्छी क्वालिटी के हों तो कई बार एक्सीडेंट को रोक सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं 150 सीसी की वो बाइक जो बेहद सेफ मानी जाती है। और कीमत के मामले में भी इन्हें को ई टक्कर नहीं दे सकता है यानि ये बाइक न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि बेहद किफायती भी है। और हम आपको एक नहीं बल्कि 2 ऐसी बाइक्स के बारे में बताएंगे। यानि अगर आप बाइक खरीदने का मूड बना रहे हैं तो आपको पास च्वायस है।
Honda CB Shine-
125CC सेगमेंट में होंडा शाइन काफी बेहतरीन बाइक साबित होती है। यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल्स में से एक है। इसमें लगा 125cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर मोटर 7500rpm पर 10.6PS की पावर देता है और 5,500rpm पर 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक बेहतरीन पावर और आउटपुट होने के अलावा यह बाइक होंडा के CBS (कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम) और फ्रंट में DISC ब्रेक से लैस है। ब्रेक लगाने पर यह बाइक 70 से 0 kmph होने में 24.15 मीटर की जगह लेगी। कीमत की बात करें तो ये बाइक 63,300रूपए से 67,777 रूपए की कीमत में मिल जाती है।
हीरो अचीवर-
हीरो अचीवर एक स्पोर्टी कम्यूटर बाइक नहीं है बल्कि इसे ग्राहकों के लिए अपील करने के लिए डिजाइन किया गया है। आकर्षक दिखने के बजाय अचीवर शांत और परिपक्व दिखती है। पावर स्पेसिफिकेशन्स के तौर पर बाइक में 141.1cc, सिंगल-सिलेंडर मिल इंजन दिया गया है, जो 8000rpm पर 13.6PS की पावर और 5000rpm पर 12.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलाव बाइक में हीरो की आइडल-स्टार्ट-स्टॉप (i3S) टेक्नोलॉजी भी दी गई है। ब्रेकिंग की बात करें तो के फ्रंट मेंDISC अप और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। 80 से 0 kmph पर आने के लिए इसे 37.70 मीटर की जगह चाहिए होती है। इस बाइक की कीमत 65,900 रूपए हो।
Published on:
27 Oct 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
