29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TVS Jupiter और Suzuki Access की जगह लोगों में खूब ख़रीदा Honda का यह सस्ता स्कूटर, 10% ज्यादा देता है माइलेज

पिछले महीने Suzuki Access, TVS Jupiter और Honda Activa की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है और फेस्टिव सीजन का भी इन्हें फायदा मिला है। लेकिन इन तीनों में एक्टिवा को लोगों ने जमकर खरीदा है। आइये जानते हैं सेल्स रिपोर्ट के साथ आखिर एक्टिवा क्यों इतना बिकता है?

2 min read
Google source verification
honda_activa.jpg

Best-selling scooter: भारत में स्कूटर्स अब काफी पॉपुलर हो चुके है। बिक्री के मामले में ये बाइक्स को भी टक्कर दे रहे हैं। हर महीने सेल्स रिपोर्ट इसी बात की तरफ इशारा करती है। टॉप 10स्कूटर की लिस्ट में Honda से लेकर यामाहा मौजूद हैं। लेकिन एक स्कूटर ऐसा है जिसकी बिक्री हर महीने चौंका देती है। पिछले महीने Suzuki Access, TVS Jupiter और Honda Activa की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है और फेस्टिव सीजन का भी इन्हें फायदा मिला है। लेकिन इन तीनों में एक्टिवा को लोगों ने जमकर खरीदा है। आइये जानते हैं सेल्स रिपोर्ट के साथ आखिर एक्टिवा क्यों इतना बिकता है?...

खूब बिका Honda Activa

पिछले महीने (October 2022) होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की 2,10,623 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल कंपनी ने इसकी 1,96,699 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बार कंपनी ने 13,924 यूनिट्स ज्यादा बेचीं हैं और इसी के सतह यह स्कूटर देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन चुका है। दूसरे नंबर पर TVS Jupiter रहा है और कंपनी ने पिछले महीने 77,042 यूनिट्स की बिक्री की जबकि बीते साल समान अवधि में यह आंकड़ा 72,161 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। इसके अलावा Suzuki Access ने पिछले महीने 49,192 यूनिट्स की बिक्री करके तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 46,450 यूनिट्स की बिक्री का रहा है।

यह भी पढ़ें: 34km की माइलेज के साथ New Alto K10 S-CNG भारत में हुई लॉन्च, कीमत महज इतनी

IMAGE CREDIT: Photo Credit: bikes4sale

क्यों बिकता है होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा ?

होंडा एक्टिवा देश का सबसे पहला गियरलैस स्कूटर है और इसे अपनी पोजीशन को मजबूत करने में काफी समय भी लगा है। हर बार ग्राहकों की उमीदों पर खरा उतरने के लिए कंपनी ने इसमें कई बार अपडेट किये हैं। यह चलाने में मजेदार जरूर है और इसका रखरखाव भी काफी कम है। स्टाइलिश लुक्स और बढ़िया फीचर्स की वजह से लोग इसे खरीदना पसंद की करते हैं। साथ ही इसकी re-sale वैल्यू भी अच्छी है।

Story Loader