
पहले से ज्यादा दमदार हुई Jawa और Jawa 42, कीमत पर भी पड़ेगा असर
नई दिल्ली: जावा और जावा 42 लोगों को काफी आकर्षित कर रही है, लेकिन इन दोनो बाइक्स के साथ जो सबसे बड़ी कमी है वो है इनमें एबीएस फीचर का न होना। कस्टमर्स से मिलने वाले फीचर्स को देखकर फाइनली classic LEGENDS ऩे Jawa और Jawa 42 बाइक्स को रियर disc ब्रेक और ड्यूल चैनल abs के साथ लॉन्च कर दिया। इस अपडेट के बाद बाइक्स की कीमतें पहले से 8,942 रुपए बढ़ गई है। यानि ड्यूल चैनल एबीएस वाली जावा 42 की कीमत 1.63 लाख रुपये और जावा की कीमत 1.72 लाख रुपये होगी।
नई जावा बाइक्स को ड्यूल चैनल एबीएस से लैस करने के अलावा कंपनी ने इनमें मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया है। जावा और जावा 42 में 293 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 27hp का पावर और 28 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन BS-VI मानक के अनुकूल है।
यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि ड्यूल चैनल एबीएस वाले वेरियंट्स की डिलीवरी जून 2019 के बाद शुरू होगी। इसके अलावा अगर कोई कस्टमर जो पहले से जावा बाइक्स की बुकिंग कर चुके हैं, उन्हें भी इस ड्यूल चैनल एबीएस वाले मॉडल को चुनने की आजादी होगी। बहुत जल्द ये सुविधा की कंपनी वेबसाइट पर शुरू कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि नवंबर में पूरे 44 साल के बाद इस बाइक ने वापसी की है और इस बाइक का सीधा मुकाबला बुलेट से है।
Published on:
22 Dec 2018 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
