11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी ! इसी महीने शुरू होगी Jawa बाइक्स की डिलीवरी, जानें कब मिलेगी पहली बाइक

शुरू होगी जावा बाइक्स की डिलीवरी पिछले साल नवंबर में हुई थी लॉन्च 44 साल बाद सड़कों पर दिखेगी जावा

less than 1 minute read
Google source verification

नई दिल्ली: पिछले साल 44 सालों के बाद जावा बाइक ने बाजार में वापसी की लेकिन इन बाइक्स की डिलीवरी के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं फाइनली अब महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने के मालिकाना हक वाली कंपनी क्लासिक लेजंड्स ने अब फाइनली इन बाइक्स की डिलीवरी की जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक इस महीने जावा बाइक्स की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

जावा मोटरसाइकिल्स ने ट्वीटके माध्यम से इस बात की जानकारी दी।ट्वीट में लिखा गया है कि मार्च के आखिरी सप्ताह में जावा और जावा 42 की नेशन वाइड डिलीवरी शुरू हो जाएगी। साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि मार्च के तीसरे सप्ताह में कंपनी देश भर में अपनी 100 डीलरशिप का भी उद्घाटन करेगी।

पॉवर और इंजन-

जावा और जावा 42 में 293 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 27hp का पावर और 28 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन BS-VI मानक के अनुकूल है।

जावा और जावा 42 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 1.64 लाख और 1.55 लाख रुपये है। इन दोनों बाइक्स के साथ जावा मोटरसाइकल्स ने Perak बाइक भी पेश की थी। यह बॉबर स्टाइल बाइक इस साल लॉन्च की जाएगी।

आपको बता दें कि जावा बाइक्स को नवं 2018 में लॉन्च किया गया था।