14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी भी बढ़ सकते हैं Jawa bikes के दाम, कंपनी ने किया ऐलान, जानें क्या है पूरी खबर

अगर इनकी कीमत इतनी हुई तो ये दोनों बाइक्स ड्यूल चैनल एबीएस वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिग्नल्स एडिशन से महंगी होंगी,जिसकी कीमत 1.62 लाख रुपये है।

2 min read
Google source verification
jawa bike

कभी भी बढ़ सकते हैं Jawa bikes के दाम, कंपनी ने किया ऐलान, जानें क्या है पूरी खबर

नई दिल्ली: पिछले महीने लॉन्च हुई जावा बाइक्स ने जब से मार्केट में एंट्री ली है सभी को अपना मुरीद बना लिया है। पॉवरफुल इंजन, शानदार मार्डन फीचर्स और जिमाग पर छा जाने वाला रेट्रो लुक इस बाइक की खासियत है। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू की है लेकिन आपको बता दें कि अभी कस्टमर्स के पास भरपूर मात्रा में इस बाइक की डिलीवरी हो भी नहीं पाई है कि कंपनी ने इस बाइक के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है। फिलहाल जावा बाइक्स 1.55 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर मिल रही है।

अब 150 रूपए से कम में पूरा करें अपना कार का सपना, यहां जानें क्या है पूरी प्रोसेस

दरअसल इस रेट्रो लुकिंग बाइक में फिलहाल abs फीचर नहीं है। इन दोनों बाइक्स को कंपनी ने वैसे तो कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस करके मार्केट में उतारा है। मगर दोनों बाइक्स में ड्यूल चैनल ABS फीचर की कमी महसूस होती है। लेकिन जल्द ही कंपनी इन दोनो बाइक्स को abs फीचर से अपडेट कर मार्केट में उतारेगी यही वजह है कि बाइक की कीमत 10-15 हजार तक बढ़ने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि ड्यूल चैनल एबीएस के बाद 1.55 लाख रुपये वाली जावा 42 की कीमत करीब 1.7 लाख और 1.64 लाख रुपये वाली जावा की कीमत 1.8 लाख रुपये हो जाएगी। अगर इनकी कीमत इतनी हुई तो ये दोनों बाइक्स ड्यूल चैनल एबीएस वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिग्नल्स एडिशन से महंगी होंगी, जिसकी कीमत 1.62 लाख रुपये है।

1 लीटर में 90 किलोमीटर चलती हैं ये बाइक, कीमत 50000 रूपए से भी कम

पॉवर और स्पेसीफिकेशन-जावा और जावा 42 में 293 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 27hp का पावर और 28 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन BS VI मानक के अनुकूल है।