
Kawasaki ने एक साथ लॉन्च की 3 बाइक्स, बाइक का पेंट बना अट्रैक्शन
नई दिल्ली: जापानी बाइक कंपनी कावासाकी ने भारत में गुरूवार को एक 2 नहीं बल्कि 3-3 मोटरसाइकिलें एक साथ लॉन्च की । इस लॉन्चिंग के साथ कंपनी की भारत में रेंज में काफी इजाफा हुआ है।कंपनी ने भारत में कावासाकी निंजा एच2 , निंजा एच 2 कॉर्बन और निंजा एच 2 आर पेश किया है।
कंपनी ने नई 2019 Kawasaki Ninja H2 में ऐसे पेंट का प्रयोग किया है जो किसी हैरान कर देने वाले जादू से कम नहीं है। इस बाइक में जो पेंट प्रयोग किया गया है वो बाइक पर स्क्रैच लगने पर स्वयं ही स्क्रैच को सही कर देगा। यानी कि इस बाइक पर स्क्रैच का कोई असर नहीं होगा।इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैम्प, टेल लाईट, टर्न सिग्नल, पोजिशन लैम्प और लाइसेंस प्लेट लैम्प का प्रयोग किया है।
इंजन-
कंपनी ने निंजा एच2 में 998 सीसी की क्षमता दमदार लिक्विड कूल्ड, इनलाइन 4 सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 227 बीएचपी की दमदार पॉवर अैार 141 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। पिछले मॉडल के मुकाबले इस नये अपडेटेड मॉडल में इंजन का पॉवर 20 बीएचपी तक बढ़ गया है।
नई कावासाकी निंजा एच 2 में कंपनी ने ब्रेम्बो स्टाइलमा मोनोब्लॉक कैलीपर्स का प्रयोग किया है। ये नये कैलिपर्स पिस्टन और ब्रेक पैड्स के बीच के वॉल्यूम को काफी हद तक कम कर देते हैं जिससे राइडर को पॉवरफुल ब्रेकिंग का अनुभव मिलता है।
इस बाइक में नये टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का भी प्रयोग किया गया है।इसकी खासियत ये हैं कि ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आसानी से आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाएगा। इसके लिए कंपनी ने ‘Rideology' नामका मोबाइल एप्प का भी निर्माण किया है।
कीमत-कावासाकी निंजा एच2 की कीमत 34 लाख है तो निंजा एच2 कॉर्बन 41 लाख की कीमत में मिलेगी वहीं निंजा एच2आर सबसे महंगी 72 लाख रूपए की शोरूम कीमत पर मिलेगी।
Published on:
24 Aug 2018 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
