22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में लॉन्च हुई Kawasaki की ये सॉलिड बाइक, ऐसी बेजोड़ ताकत जो कारों को भी कर दे फेल

कावासाकी निंजा 1000 (Kawasaki Ninja 1000) का नया अवतार भारत में लॉन्च हो गया है। अपने दमदार लुक्स की वजह से मशहूर इस बाइक में ये खास फीचर्स हैं।

2 min read
Google source verification
Kawasaki Ninja 1000

भारत में लॉन्च हुई Kawasaki की ये सॉलिड बाइक, ऐसी बेजोड़ ताकत जो कारों को भी कर दे फेल

जापान की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी लेटेस्ट बाइक निंजा 1000 (Kawasaki Ninja 1000) का 2019 वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 1,043 सीसी का लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3 सिलेंडर इंजन है जो कि 142 पीएस की पावर और 111 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इंजन वाली ये बाइक काफी ज्यादा बेहतरीन है।

भारत में कावासाकी निंजा 1000 (SKD) सेमी नॉक्ड डाउन यूनिट के तौर पर मंगवाई जाएगी और पुणे प्लांट में असेंबल की जाएगी। कावासाकी की इस बाइक के नए वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इस बाइक को नया दिखाने के लिए नए ग्राफिक्स डिजाइन दिए गए हैं। भारत में ये बाइक ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), स्लिपर क्लच, ड्यूल एलईडी हेडलाइट्स और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। अपनी खास डिजाइन के लिए पसंद की जाने वाली इस बाइक में चिन स्पॉइलर्स दिए गए हैं। इसी तरह के फीचर्स निंजा एच2 (Ninja H2) और निंजा जेडएक्स-10आर (Ninja ZX-10R) जैसी बाइक्स में भी नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें- इस Royal Enfield में लगा है कांच का फ्यूल टैंक, बाहर से नजर आता है पेट्रोल

ऐसे करें बुकिंग
भारत में कावासाकी निंजा 1000 के नए वेरिएंट की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और भारत में कावासाकी के किसी भी डीलरशिप्स पर जाकर इसे बुक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- आ रही है 2 पहियों वाली इलेक्ट्रिक कार, स्टीयरिंग नहीं बल्कि माउस और स्क्रीन से चलेगी

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 9.99 लाख रुपये तय की गई है। भारत में ये बाइक सबसे ज्यादा किफायती फेअर्ड लीटर क्लास मोटरसाइकल है।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग