28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Keeway SR250 बाइक ऑटो एक्सपो में हुई लॉन्च, Hunter 350 को मिलेगी कांटे की टक्कर

ऑटो एक्सपो 2023 में कीवे इंडिया(Keeway India) ने अपनी नई बाइक SR250 को लॉन्च करते हुए अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। इस मोटरसाइकिल में एक नव-रेट्रो डिज़ाइन है, और दिखने में यह इम्प्रेस करती है। इस बाइक को 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
keeway_color.jpg

ऑटो एक्सपो 2023 में कीवे इंडिया (Keeway India) ने अपनी नई बाइक SR250 को लॉन्च करते हुए अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। इस मोटरसाइकिल में एक नव-रेट्रो डिज़ाइन है, और दिखने में यह इम्प्रेस करती है। इस बाइक को 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। बाइक तीन रंगों- ग्लॉसी व्हाइट, ग्लॉसी रेड और ग्लॉसी ब्लैक में खरीदने के लिए उपलब्ध है।यह भारतीय बाजार में TVS Ronin से लेकर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को टक्कर देगी।

यहां हम आपके लिए नई कीवे SR250 की शीर्ष पांच झलकियां लेकर आए हैं। इस बाइक में और क्या कुछ है खास और क्या यह वाकई एक शानदार मॉडल है ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में..अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।


इंजन और पावर

बात करें इंजन कि तो नई Keeway SR250 में 250cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है, जोकि एक सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन है। इस इंजन से 7500rpm पर 16.08HP की पावर और 6500rpm पर 16 Nm का अधिकतम टॉर्क मिलता है। कंपनी के मुताबिक यह लो और मिड-रेंज दोनों में अच्छा टॉर्क ऑफर करता है। अब असल राइडिंग में यह इंजन कितना दमदार है इस बारे में हम आपको इसकी रिव्यू रिपोर्ट में बताएंगे।कंपनी ने आगे घोषणा की कि टेस्ट राइड के साथ-साथ डिलीवरी भी अप्रैल 2023 तक शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Tata Punch और Altroz के फैक्ट्री-फिटेड CNG वर्जन हुए लॉन्च, 30km की मिलेगी माइलेज!


फीचर्स

नई Keeway SR250 में एक राउंड सिंगल-पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक एलईडी लाइटिंग पैकेज शामिल है। डिजाइन के मामले में यह काफी इम्प्रेस करती है, इसे एक क्लासिक रेट्रो-थीम पर तैयार किया है। आपको बता दें कि कंपनी की SR250 बाइक भारत में पहले से ही उपलब्ध है ।