scriptलॉन्चिंग से पहले लीक हुईं KTM 390 Adventure की तस्वीरें, यहां जानें कैसी होगी ये Bike | KTM 390 Adventure photos leaked | Patrika News

लॉन्चिंग से पहले लीक हुईं KTM 390 Adventure की तस्वीरें, यहां जानें कैसी होगी ये Bike

locationनई दिल्लीPublished: Dec 24, 2018 12:03:29 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

केटीएम अपनी नई बाइक केटीएम 390 अडवेंचर ( KTM 390 Adventure ) को जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है।

 KTM 390 Adventure

लॉन्चिंग से पहले लीक हुईं KTM 390 Adventure की तस्वीरें, यहां जानें कैसी होगी ये Bike

ऑस्ट्रिया की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी केटीएम अपनी नई बाइक केटीएम 390 अडवेंचर ( ktm 390 Adventure ) को जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है। भारत में इस बाइक का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये बाइक और कैसे होंगे इसके फीचर्स…

पहले माना जा रहा था कि इस बाइक को 2018 EICMA मोटरसाइकल शो में पेश किया जाएगा, लेकिन ये बाइक पेश नहीं की गई। अब हाल ही में इस बाइक की कुछ तस्वीरें 2018 के आखिर में लीक हुई हैं। लीक हुई तस्वीरों से पता चला है कि ये बाइक कैसी हो सकती है।

केटीएम 390 अडवेंचर को भारत में अगले साल लॉन्च किया जाएगा, जिसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इस बाइक की तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान ही लीक हुई हैं। इस बाइक का डिजाइन केटीएम 790 अडवेंचर पर बेस्ड होगा। इस मोटरसाइकिल में ऑल एलईडी हेडलैम्प, स्मॉल विंडशील्ड, स्प्लिट सीट्स, रियर पार्सल, स्लीक फ्यूल टैंक, ऊंचा टेल सेगमेंट और एलॉय व्हील दिए गए हैं। केटीएम की इस बाइक में राइड बायवा यर थ्रॉटल, एलसीडी टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर प्री लोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फ्रंट में एडजेस्टेबल यूएसडी फोर्क्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो केटीएम अडवेंचर 390 में 373.2 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 43.5 बीएचपी की पावर और 37 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक में स्लिपर क्लच फीचर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो