scriptKTM ने भारत में शुरू की RC 125 की डिलीवरी, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स | KTM has started delivery of its RC 125 | Patrika News

KTM ने भारत में शुरू की RC 125 की डिलीवरी, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jun 27, 2019 11:59:13 am

Submitted by:

Vineet Singh

RC 125 की डिलीवरी भारत में शुरू, डीलरशिप्स तक पहुंचाई जा रही गाड़ियां
KTM की इस बाइक का लंबे समय से था लोगों को इंतजार
बेहतरीन फीचर्स से लैस है ये बाइक

KTM RC 125

KTM ने भारत में शुरू की RC 125 की डिलीवरी, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

नई दिल्ली: ktm RC 125 भारत में लॉन्च हो चुकी है ऐसे में अब कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। डीलरशिप्स तक ये बाइक्स पहुंचाई जा चुकी है ऐसे में अब कस्टमर्स तक इन्हें पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है। कंपनी को ऐसी उम्मीद है कि RC 125 को ग्राहक उसी तरह से पसंद करेंगे जिस तरह से ( केटीएम 125 ड्यूक ) KTM 125 Duke को पसंद किया था।
KTM RC 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख है। KTM RC 125 भारत में सबसे किफायती फुल-फेयर्ड बाइक है। इसमें ब्लैक और ऑरेंज का कॉन्ट्रास्ट थीम दिया गया है। इसका लुक काफी अग्रेसिव है, जिससे चलते आप इसे सड़क पर मिस नहीं कर पाएंगे। इसके पहियों, ट्रैंक और सीट पर आपको ब्लैक और ऑरेंज कलर थीम देखने को मिलेगा।
इसकी डिजाइन MotoGP मशीन KTM RC16 से प्रेरित है। RC 125 एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है जिसमें कंपनी का स्टील ट्रेलिस फ्रेम, WP का अपसाइड डाउन फॉर्क और ट्रिंपल क्लैंप हैंडलबार दिया गया है। भारतीय बाजार में नई KTM RC 125 ABS दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें 17-इंच के टायर्स दिए गए हैं। इसमें 9.5-लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
Triumph Rocket 3 TFC बाइक का इंजन किसी SUV को भी कर देगा फेल

परफॉर्मेंस- केटीएम RC 125 ABS में पावर के लिए 124.7 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 14.5 PS की मैक्सिमम पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।
सस्पेंशन- KTM RC 125 ABS के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया गया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक के साथ 10 स्टेप्स अडजस्टर स्लॉट्स दिया गया है।

ब्रेकिंग- KTM RC 125 ABS के फ्रंट में 300 मिलीमीटर Disc ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर Disc ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें Bosch का सिंगल चैनल ABS दिया गया है।
10 सालों से देश की पसंदीदा सेडान है Maruti की ये कार, हर महीने बिकती हैं 21 हजार यूनिट्स

डायमेंशन- नई KTM RC 125 ABS की लंबाई 1,977 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 835 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 157 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1,341 मिलीमीटर है। इसका भार 154.2 किलोग्राम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो